- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परिजन गए थे बहू लेने और बेटे ने...
परिजन गए थे बहू लेने और बेटे ने लगाई फाँसी - युवक की कुछ दिनों पहले ही हुई थी शादी, पुलिस जाँच में जुटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थानांतर्गत दरहाई क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने उस वक्त घर में फाँसी लगाकर जान दे दी, जब उसकी पत्नी को लेने उसके परिजन उसके ससुराल गए हुए थे। इसके बाद जब वे वापस घर लौटे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उनके दुखों का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस के अनुसार दरहाई क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक अभिषेक जैन की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी। इसी बीच उसकी पत्नी की विदाई कराने उसके माता-पिता एवं अन्य सदस्य उसके ससुराल गए हुए थे। इस दौरान घर में अभिषेक एवं उसका भांजा ही मौजूद थे। इसी बीच जब भांजा खेलने में व्यस्त हो गया तभी 24 जून की शाम को अभिषेक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद लौटने पर उसके परिजनों को घटना की जानकारी लगी और तब मौके पर पहँुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जाँच शुरू की है।
मंडला निवासी था पेड़ पर फाँसी लगाने वाला
तिलवारा थानांतर्गत रामपुर बरगी हिल्स इलाके में पेड़ पर फाँसी लगाने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक ग्राम अमझर थाना बम्हमनी बंजर जिला मंडला का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर 24 जून की शाम बरगी हिल्स में लगे एक पेड़ पर झूलता हुआ शव पाया गया था। इस दौरान उसमें कीड़े लगने से फाँसी लगाने की यह घटना 4 दिन पहले की प्रतीत हो रही थी। इसी बीच शुक्रवार को जब जाँच शुरू की गई तो मृतक अमझर ग्राम थाना बम्हमनी बंजर जिला मंडला निवासी प्रहलाद दास बैरागी (उम्र 35 वर्ष ) के रूप में सामने आया है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जाँच अभी की जा रही है।
किशोरी ने लगाई फाँसी
गोहलपुर थानांतर्गत गाजी नगर में रहने वाली एक 16 वषीय किशोरी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को यहाँ रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके छोटे भाई की 16 वर्षीय बेटी ने शाम 5:30 बजे पाइप में चुन्नी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   26 Jun 2021 3:49 PM IST