भिलाई स्टील प्लांट से शहर पहुँचा पहला ऑक्सीजन टैंकर

The first oxygen tanker reached the city from Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट से शहर पहुँचा पहला ऑक्सीजन टैंकर
भिलाई स्टील प्लांट से शहर पहुँचा पहला ऑक्सीजन टैंकर

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन  और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से शुक्रवार की शाम एक टैंकर ऑक्सीजन जबलपुर पहुँचा, जिसे भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की मौजूदगी में जिला प्रशासन को सौंपा गया। सांसद श्री सिंह ने बताया कि इंजेक्शन और ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए वे लगातार कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। 65 सौ रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने के बाद भिलाई स्टील प्लांट से 4 टैंकर ऑक्सीजन मिलना तय हो गया है, जिसके तहत पहला टैंकर जबलपुर पहुँच गया है, जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से अस्पतालों में वितरित किया जाएगा। जिला प्रशासन को ऑक्सीजन टैंकर सौंपते समय नगर भाजपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना की चुनौती कठिन है, हम सब मिल-जुलकर उसका सामना करेंगे और जीतेंगे। केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से जनता की सेवा में जुटी हुई है। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार सुषमा धुर्वे के अलावा प्रमोद चौहटेल व अन्य उपस्थित थे।

Created On :   24 April 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story