फर्जी अंकसूची बनाने वाले जालसाज को जेल से बाहर आते ही दबोचा

The fraudster who made the fake mark-list was caught as soon as he came out of jail
फर्जी अंकसूची बनाने वाले जालसाज को जेल से बाहर आते ही दबोचा
फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले से पूछतांछ फर्जी अंकसूची बनाने वाले जालसाज को जेल से बाहर आते ही दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  फर्जी अंकसूची से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के कारनामे का खुलासा होने पर पूर्व में ओमती थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी पाने वालों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों से पूछताछ में इस बात खुलासा हुआ कि उन्हें रांझी क्षेत्र में रहने वाले दिलशाद खान नामक व्यक्ति ने फर्जी अंकसूची बनाकर दी थी। इस आधार पर पुलिस ने जालसाज को दबोच लिया। ओमती पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी जमानत पर जेल से छूटकर बाहर निकला था। इस संबंध में एसआई सतीश झारिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में फर्जी अंकसूची के आधार पर नियुक्ति की जाने की शिकायत सीएमएचओ द्वारा 28 नवंबर 2020 को दी गयी थी जिस पर मामला दर्ज कर फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले लैब टैक्निशियन अरविंद रजक सिहोरा, साधना मर्सकोले निवासी सिवनी, करोड़ी रजक कटनी व संदीप बर्मन डिंडौरी को पकड़ा गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि उन्हें  रांझी निवासी दिलशाद खान नामक व्यक्ति ने फर्जी अंकसूची बनाकर दी थी। ओमती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया। जालसाज को इससे पहले एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
 

Created On :   26 Aug 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story