- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाँदी का लॉकेट खरीदने आए जालसाजों...
चाँदी का लॉकेट खरीदने आए जालसाजों ने दिखाई करामात, उड़ाए 6 तोला के जेवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र स्थित बरोदा रोड पर ठाकुर कृषि केंद्र के पास स्थित एक ज्वैलर्स दुकान में चाँदी का लॉकेट खरीदने आये जालसाजों ने करामात दिखाते हुए करीब 6 तोला वजनी सोने के जेवर गायब कर दिए। दुकान संचालक को जब जेवर गायब होने की जानकारी लगी, तब इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी। पुलिस हुलिये के आधार पर जालसाजों की पतासाजी में जुटी है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम-
सूत्रों के अनुसार कोतवाली निवासी दया शंकर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरोदा रोड पर उनकी न्यू आशीर्वाद ज्वैलर्स की दुकान है। पिछली दोपहर डेढ़ बजे के करीब वे दुकान पर अकेले थे। उसी दौरान 2 व्यक्ति एक बाइक पर आये जिनकी उम्र 40 से 45 वर्ष होगी। दोनों ने चाँदी का लॉकेट 120 रुपये में खरीदा और फिर दुकानदार को झाँसा देते हुए कहा कि मेरी दादी सोने का सामान खरीदने आने वाली है। उन्होंने सोने के 5 पैंडिल वजनी 4-4 ग्राम, 3 जेन्टस अँगूठी वजनी 5-5 ग्राम, 4 लेडिज अँगूठी वजनी 3-3 ग्राम, 2 जोड़ी झाले वजनी 5-5 ग्राम, 1 सिंगल पैंडिल वजनी 2 ग्राम का निकलवाकर एक प्लास्टिक की डिब्बी में रखवा दिये। इस दौरान एक ने भरोसा जमाने के लिए 2 हजार रुपये उसे दे दिए, वहीं दूसरा चाँदी की पायल देखने लगा और फिर दोनों चले गये। वे प्लास्टिक की डिब्बी भी ले गये जिसमें उन्होंने करीब 60 ग्राम वजनी जेवर रखवाये थे। रिपोर्ट पर धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
Created On :   29 Sept 2019 6:29 PM IST