- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधी रात को निकली जुआडिय़ों की बारात
आधी रात को निकली जुआडिय़ों की बारात
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में बीती आधी रात को चार खम्बा के पास एक बड़ा जुआ फड़ संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और 14 जुआडिय़ों को पकड़कर उनके कब्जों से करीब 1 लाख 7 हजार रुपये नकदी बरामद किए, जुआ फड़ पकड़े जाने के बाद आधी रात को जुआडिय़ों की बारात निकाली और उन्हें थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार हनुमानताल थाना क्षेत्र में बड़े जुए का फड़ संचालित होने की सूचना पर एसपी अमित िसंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी। पुलिस ने चार खम्बा स्थित कौशर पहलवान के बाड़े की घेराबंदी की और जुआडिय़ों को पकड़ा। फड़ में पकड़े गये जुआडिय़ों में आनंद खटीक निवासी दुर्गा चौक, विक्रांत खटीक खाई मोहल्ला, अशोक जैन मिलौनीगंज, भानू सतनामी इंद्रा नगर रांझी, मुकेश जैन मछरहाई, सुनील गुप्ता गढ़ाफाटक, संतोष अहिरवार माढ़ोताल, नितिन जैन कोतवाली, जय कुमार जांगड़े सिंधी कैंप, मनीष तिवारी बरउ मोहल्ला, गुलजार खान अमखेरा, रोहित सोनी माढ़ोताल, दीपक उर्फ कुलदीप गुप्ता मिलौनीगंज, गुलाम सुलेमान गोहलपुर शामिल हैं सभी को पकड़कर 1 लाख 7 हजार रुपये की जब्ती बनाई गयी है।
Created On :   4 Dec 2019 1:55 PM IST