- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवती से ट्रेन में 36 घंटे तक होती...
युवती से ट्रेन में 36 घंटे तक होती रही छेडख़ानी, नहीं मिली मदद
डिजिटल डेस्क कटनी । कटनी निवासी एक युवती से ट्रेन में 36 घंटे छेडख़ानी होती रही पर उसे मदद नहीं मिली। अश्लील हरकतें करने वाले मनचलों की पिटाई कटनी स्टेशन में होने का वीडियो भी वायरल हुआ। जो 21 मार्च का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां जो मामला सामने आया है उसमें बेंगलूरू में जॉब करने वाले कटनी की युवती 20 मार्च को घर आने के लिए संघमित्रा ट्रेन में सवार हुई थी। टिकिट कन्फर्म न होने की वजह से वह खड़े होकर यात्रा कर रही थी। उसी बोगी में यूपी के एक दर्जन युवक सवार थे जिन्होंने युवती को अपनी सीट पर बैठने की जगह दे दी और जब युवती बैठ गई तो मनचलों ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। युवती से ट्रेन में छेडख़ानी होती रही लेकिन उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। परेशान युवती ने सिविल लाइन निवासी रजक समाज की जिलाध्यक्ष सुमन रजक से संपर्क करके जानकारी दी। जिसके बाद सुमन ने आरपीएफ से मदद मांगी लेकिन उन्होंने सीमा हरदा तक होने की बात कह पड़ला छाड़ लिया। सुमन रजक ने बताया कि उन्होंनेे हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क करके युवती के साथ ट्रेन में ज्यादती होने की जानकारी दी। इसके बाद विजयवाड़ा स्टेशन पर रेल पुलिस बोगी में पहुंची और कार्रवाई करने की बजाय युवकों को समझाइश देकर चली गई। इसके बाद युवकों ने फिर युवती से दुव्र्यवहार करना शुरू कर दिया। 36 घंटे बाद जब ट्रेन कटनी पहुंची तो सुमन कुछ सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गईं और दो मनचलों को ट्रेन से नीचे उतारकर जमकर आवभगत की।
स्टेशन में करने वाले मनचलों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि मुख्य रेल्वे स्टेशन में हंगामा होता रहा लेकिन न तो जीआरपी के सिपाही वहां पहुंचे न ही आरपीएफ का अमला ही मौजूद हुआ। टे्रन आगे बढ़ती ही आरोपी दौडकऱ टे्रन में सवार हो गए और रवाना हो गए। इस मामले में राके श पटेल जीआरपी प्रभारी ने बताया कि टे्रन में युवती से छेडख़ानी की घटना संबंधी कोई जानकारी थाने में नहीं है न ही परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज कराई। वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी।
Created On :   24 March 2021 2:47 PM IST