युवती को झाँसा देकर 50 हजार हड़पे, किया दैहिक शोषण

The girl was lynched by robbing 50 thousand, committed physical exploitation
युवती को झाँसा देकर 50 हजार हड़पे, किया दैहिक शोषण
युवती को झाँसा देकर 50 हजार हड़पे, किया दैहिक शोषण

जालसाज ने खुद को बताया था कोर्ट का बड़ा बाबू, शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
महिला थाने पहुँची गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त महिला ने बताया कि एक जालसाज ने खुद को कोर्ट का बड़ा बाबू बताया और कहा कि वह जल्द ही जज बनने वाला है व उसे भरोसा दिलाया कि उसकी नौकरी लगवा देगा। उसके झाँसे में आकर युवती से उसने 50 हजार रुपये हड़पे,  फिर उसका दैहिक शोषण भी किया। सूत्रों के अनुसार महिला थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूलत: मंडला की रहने वाली है, गढ़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर यहाँ एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी करती है। कुछ माह पूर्व नौकरी पर आटो से जाते समय उसकी मुलाकात बरगी निवासी ओमप्रकाश मिश्रा उम्र 57 वर्ष से हुई थी। उस दौरान ओमप्रकाश ने अपनी असली पहचान छिपाते हुए युवती को अपना नाम रमेश तिवारी बताया था। चर्चा के दौरान उसने युवती को बताया था कि वह कोर्ट में बड़ा बाबू है व जल्द ही जज बनने वाला है। इस दौरान युवती ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। उसके बाद जालसाज ने युवती को सरकारी नौकरी लगवाने का झाँसा देकर उससे 50 हजार रुपये ले लिए, फिर उसी सिलसिले में उसे भोपाल ले गया और वहाँ होटल के कमरे में रखकर उसके साथ दुराचार किया। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जाँच में पता चला कि आरोपी होमगार्ड का बर्खास्त सैनिक है जो कि मूलत: सिहोरा का रहने वाला है। 
कई फर्जी आईडी बरामद हुईं 
जाँच में पुलिस को आरोपी के पास से कई फर्जी आईडी मिली हैं, वहीं उसके अलग-अलग नामों के दो आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। जाँच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में सिविल लाइन थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है।
 

Created On :   17 Feb 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story