छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे लड़की के माता-पिता, पुलिस ने करा दी शादी

The girls parents went to complain of molestation, Police allowed for marriage
छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे लड़की के माता-पिता, पुलिस ने करा दी शादी
छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे लड़की के माता-पिता, पुलिस ने करा दी शादी

डिजिटल डेस्क  सिवनी। डूंडा सिवनी की एक लड़की के परिजन इस आशय की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे कि उसकी लड़की को गांव का एक युवक प्रेमजाल में फंसा रहा है। पुलिस ने जब दोनों पक्षों को बुलाया तो लड़की और लड़का ने यह कह दिया कि वे एक दूसरे से प्रेम करते हैं। तब डूंडा सिवनी पुलिस ने दोनों पक्षो की सहमति पर रिश्ता तय कर दोंनों की शादी एक मंदिर में करवा दी। पुलिस ने एक प्रेमी युगल का ब्याह कराकर अनौखी मिशाल पेश की।
ये हैं मामला
थाना चौरई के गांव आमागोहा निवासी अनिल पिता कपूरचंद परते डूंडासिवनी थाना अंतर्गत भुरकलखापा क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम करता है। जहां उसके साथ भुरकलखापा  निवासी युवती से उसके प्रेम संबंध बन गए थे। 10 दिन पूर्व जब युवती के भाई को दोनों के संबंधों की जानकारी लगी तो वह अपनी बहन को साथ लेकर उसके प्रेमी अनिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए डूंडा सिवनी थाना पहुंचा। जहां पूरा मामला सुनने के बाद थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने जब अनिल और युवती से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे एक दूसरे से प्रेम करते हैं और  स्वेच्छा से विवाह कर जिंदगी गुजारने का वादा कर चुके हैं। जिस पर डूंडा सिवनी थाना प्रभारी ने युवती के परिजनों को दोनों का विवाह करा देने का प्रस्ताव दिया तो युवती के परिजनों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए विवाह ना कर पाने की बात कही थी।
तारीख तय कर कराई शादी
पुलिस ने अपनी ओर से विवाह में लगने वाले खर्च और सामान देने का वादा कर विवाह की तारीख तय करवा दी थी। बुधवार को दोनों पक्षों ने रजामंदी दिखाते हुए अनिल और युवती का गांव भुरकलखापा के मंदिर में विवाह करवा दिया। इस दौरान डूंडासिवनी थाना प्रभारी और उनका स्टॉफ बाराती बनकर मौजूद रहा और जोड़ को शुभकामनाएं दीं।  

 

Created On :   28 Dec 2017 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story