धर्म को कारण बताकर डिलीवरी बॉय से नहीं लिया सामान , हुआ गिरफ्तार

The goods were not taken from the delivery boy due to religion, he was arrested
धर्म को कारण बताकर डिलीवरी बॉय से नहीं लिया सामान , हुआ गिरफ्तार
धर्म को कारण बताकर डिलीवरी बॉय से नहीं लिया सामान , हुआ गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महानगर से सटे मीरारोड इलाके में पुलिस ने मुस्लिम होने के चलते डिलीवरी बॉय से सामान लेने से इनकार करने वाले एक 51 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पत्नी ने ऑनलाइन कुछ जीवनावश्यक सामान का आर्डर दिया था। लेकिन आरोपी मुस्लिम डिलीवरी बॉय को देखकर नाराज हो गया और पत्नी को उससे सामान न लेने की हिदायत दी। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गजानन चतुर्वेदी है।
 
चतुर्वेदी काशिमीरा के सृष्टि इलाके में स्थित जया पार्क नाम की इमारत में रहता है। उसकी पत्नी सुप्रिया ने ग्रोफर्स वेबसाइट से कुछ जीवनावश्यक समान मंगाया था। मंगलवार सुबह बरकत पटेल नाम का डिलीवरी बॉय समान लेकर पहुंचा। कोरोना के चलते सामान पहुचने वालों को हिदायत है कि वे सोसाइटी के अंदर ना जाये और ग्राहक को फोन कर सामान गेट पर ही उन्हें सौप दें।सामान लेने आये चतुर्वेदी ने पटेल का नाम पूछा फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम मुसलमानों से सामान की डिलीवरी नहीं लेते। पटेल ने अपनी पत्नी को समान न लेने की हिदायत दी और उसे भी अपने साथ खींचकर अंदर ले गया।

 पटेल ने इस दौरान आरोपी का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में पटेल ने कहा कि आरोपी के बर्ताव से मैं हैरान रह गया क्योंकि एक साल से ज्यादा समय से हिन्दू बहुल इलाके में ही मैं सामान की डिलीवरी कर रहा हु लेकिन कभी भेदभाव का सामना नहीं किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस तुरंत पटेल तक पहुंची फिर काशिमीरा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। सीनियर इंस्पेक्टर संजय हजारे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।  

Created On :   22 April 2020 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story