सरकार पीछे के दरवाजे से मूल निवासी को दे रही 100 फीसदी आरक्षण, जो कि मान्य नहीं है

The government is giving 100% reservation to the native through the back door, which is not valid
सरकार पीछे के दरवाजे से मूल निवासी को दे रही 100 फीसदी आरक्षण, जो कि मान्य नहीं है
हाईकोर्ट ने मप्र लोक सेवा आयोग को दिए निर्देश सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहरी उम्मीदवारों को करो शामिल सरकार पीछे के दरवाजे से मूल निवासी को दे रही 100 फीसदी आरक्षण, जो कि मान्य नहीं है

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मप्र लोक सेवा आयोग को निर्देश दिए हैं िक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहरी उम्मीदवारों को शामिल करो। कोर्ट ने कहा िक इसके लिए आयोग अपनी वेबसाइट में आवश्यक सुधार करे, ताकि गैर मध्यप्रदेश वासी भी अपने आवेदन भेज सकें। कोर्ट ने स्पष्ट कहा िक आवश्यकता पडऩे पर एमपीपीएससी आवेदन जमा करने के लिए नई तारीख तय करते हुए कम से कम सात दिन की मियाद बढ़ाए। दरअसल, स्टेट सिविल परीक्षा-2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च थी।
जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने इस मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा िक राज्य सरकार पीछे के दरवाजे से मूल निवासी को शत-प्रतिशत आरक्षण देने का प्रयास कर रही है। यह पूरी तरह से अमान्य है और इस पर अंकुश लगाना जरूरी है।
दरअसल, झारखंड में रहने वाले एक उम्मीदवार एडम खान ने याचिका दायर कर बताया कि आयोग ने उसका आवेदन स्वीकार नहीं िकया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमन जैन ने कोर्ट को बताया िक एमपीपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के िलए रोजगार कार्यालय में पंजीयन आवश्यक कर दिया है। मप्र रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए केवल मध्यप्रदेश के जिलों और तहसीलों की सूची ही उपलब्ध कराई है। इस विसंगति के चलते पात्र होने के बावजूद अन्य राज्यों के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया िक रोजगार पोर्टल पर प्रदेश से बाहर का कोई जिला शामिल नहीं करने से स्पष्ट है िक सरकार ने 100 प्रतिशत आरक्षण केवल मूल निवासियों के लिए किया है। कोर्ट ने कहा िक संविधान का अनुच्छेद 16 (1) रोजगार और शासकीय नियुक्तियों में देश के सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करता है। कोर्ट ने कहा िक राज्य सरकार के शासकीय पदों पर नियुक्ति पर केवल मूल निवासियों को आरक्षण के फैसले पर किसी भी तरह मुहर नहीं लगाई जा सकती।

Created On :   14 March 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story