जमीन में डंप था अनाज नमक-मिर्ची और नक्सली साहित्य पुलिस ने किया बरामद - बड़ा कांड करने की तैयारी में थे नक्सली

The grain was dumped in the ground, salt and pepper and Naxalite literature was recovered by the police
जमीन में डंप था अनाज नमक-मिर्ची और नक्सली साहित्य पुलिस ने किया बरामद - बड़ा कांड करने की तैयारी में थे नक्सली
जमीन में डंप था अनाज नमक-मिर्ची और नक्सली साहित्य पुलिस ने किया बरामद - बड़ा कांड करने की तैयारी में थे नक्सली

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुपखार के उटेसर्रा दादर के घने जंगल में गढ़ी पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जमीन में गड़ाया गया अनाज व नक्सली साहित्य बरामद किया है। उक्त कार्रवाई  जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त सर्चिंग के दौरान की। गढ़ी थानेे के कार्यवाहक निरीक्षक प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि सर्चिंग करने पर जमीन में गड़ा 80 किलो चावल, नमक-मिर्ची-हल्दी सहित अन्य खाद्य पदार्थों के पैकेट और 5 किलो शक्कर बरामद की गई है। ये सभी सामान बोरियों में रखा था। सर्चिंग में पुलिस को जमीन में डंप किए गए नक्सली साहित्य भी मिले हैं। इस मामले में विस्तार दलम-2 और विस्तार दलम-3 के नक्सलियों के खिलाफ गढ़ी पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। 
साजिश में विस्तार दलम-2 व 3 के नक्सली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में सक्रिय नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए सुपखार के उटेसर्रा दादर के जंगल में संसाधन इक्कठा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जानकारी अनुसार, विस्तार दलम-2 और विस्तार दलम-3 की 10 महिला नक्सलियों सहित 20 नक्सलियों के विरुद्ध देशद्रोह का अपराध दर्ज किया गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपेरशन तेज कर दिया है।
तिरपाल ढाककर जमीन में गाढ़ रखे थे सामान 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से उक्त सभी सामान बोरी में भर जमीन में गड्ढा खोदकर रखे थे। किसी को शक न हो इसलिए नक्सलियों ने जमीन के ऊपर तिरपाल ढक रखी थी। नक्सलियों द्वारा छिपाए गए सभी सामान जब्त कर लिए गए हैं।
इनके खिलाफ अपराध दर्ज 
इस मामले में श्री मरावी ने केबी डिविजन कमेटी के प्रभारी सुरेंद्र उर्फ कबीर, एमएमसी इंचार्ज मिलेंद्र तेलतूमड़े उर्फ दीपक उर्फ बाबूराव टोप्पो के अलावा विस्तार दलम-2 के नक्सली शर्मिला राजेश, सुनीता राधा कुमार, विस्तार दलम-3 के नक्सली राकेश होड़ी, साजंती उर्फ क्रांति, नीला रामे, जरीरा, प्रमिला, ममता उर्फ रामबाई मड़ावी, हिड़मा उर्फ नवीन, राहुल, समर, गणेश, प्रशांत के खिलाफ विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है
सूचना मिली थी कि उटेसर्रा के जंगल में नक्सलियों द्वारा खाद्य सामग्रियां जमीन में डंप की गई है। सर्चिंग के दौरान चावल, नमक-मिर्ची सहित शक्कर और कुछ नक्सली साहित्य मिले हैं। इस मामले में करीब 20 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। 
मदनलाल मरावी, कार्यवाहक निरीक्षक, गढ़ी थाना
 

Created On :   29 Jun 2021 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story