बढ़ रहा मरीजों का ग्राफ, अब चिकित्सकीय स्टाफ की चुनौती

The graph of patients is increasing, now the challenge of medical staff
बढ़ रहा मरीजों का ग्राफ, अब चिकित्सकीय स्टाफ की चुनौती
बढ़ रहा मरीजों का ग्राफ, अब चिकित्सकीय स्टाफ की चुनौती

मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया में कोरोना मरीजों के लिए लगातार बढ़ाए जा रहे बिस्तर, लेकिन उठ रहा सवाल कि उपचार के लिए कहाँ से आएगा इतना स्टाफ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पुराने सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए शुक्रवार को फिर 369 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो लोगों की जान चली गई। जबलपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार 544 पर पहुँच गई है। हर तरफ हड़कम्प और दहशत का माहौल है। परिस्थितियों को भांपते हुए प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी व इसके लिए जद्दोजहद की खबरें भी आईं। वहीं अन्य संसाधनों को लेकर प्रशासन सजग हुआ है। शासकीय अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है। कुछ निजी अस्पतालों में भी बेड रिजर्व हैं। इस दौर में एक और चुनौती सामने आई, जिसने विशेषज्ञों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं... वह है चिकित्सकीय स्टाफ की..। जानकारों का कहना है कि कई शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में जानकार विशेषज्ञों और सहायक स्टाफ की भारी कमी है। मौजूदा चिकित्सा स्टाफ पर लोड बढ़ रहा है। स्टाफ की भरपाई के लिए समय रहते हुए सक्रिय कदम नहीं उठाए गए तो हालात भयावह भी हो सकते हैं।
 जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने में लगा है। मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया अस्पताल में लगातार बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है, उपकरण जुटाए जा रहे हैं, ताकि   जब जरूरत हो तो मरीजों को भर्ती किया जा सके, लेकिन क्या सिर्फ बिस्तर पर मरीज को भर्ती कर देने भर से हम कोरोना से जंग जीत लेंगे? इन मरीजों के इलाज के लिए जिन डॉक्टरों और पैरोमेडिकल स्टाफ की जरूरत है, क्या वह हमारे पास पर्याप्त है? दबी जुबां में ही सही लेकिन कई अधिकारी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि शासकीय अस्पतालों में  चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भले ही आज जरूरत के हिसाब से हैं, लेकिन जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, आने वाले दिनों में कमी जरूर होगी। अधिकारियों का यह भी कहना है कि भोपाल से इस बात के निर्देश मिले हैं कि आगामी स्थिति को देखते हुए स्टाफ बढ़ाया जाए।  

Created On :   10 April 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story