वॉट्सएप पर बना था ग्रुप, बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर जमा हुआ था फड़ -पहले थाने में हुई परेड, सभी 17 जुआड़ी भेजे गए जेल 

The group was formed on WhatsApp, had gathered on the birthday celebration, all went to jail
वॉट्सएप पर बना था ग्रुप, बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर जमा हुआ था फड़ -पहले थाने में हुई परेड, सभी 17 जुआड़ी भेजे गए जेल 
वॉट्सएप पर बना था ग्रुप, बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर जमा हुआ था फड़ -पहले थाने में हुई परेड, सभी 17 जुआड़ी भेजे गए जेल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम मोहास स्थित फार्म हाउस में मंगलवार को पुलिस ने 25 लाख का जुआ फड़ पकड़ा था। पकड़े गए सभी जुआडिय़ों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए जुआडिय़ों का वॉट्सएप पर एक ग्रुप है। उसमें 30 से 40 सदस्य जुड़े हैं और जिसका भी जन्मदिन पड़ता है, उस दिन जश्न मनाने के साथ ही बड़ा फड़ बैठाकर लाखों की हार-जीत की जाती थी।   जानकारों के अनुसार यह जुआ फड़ मनीष सिंधी की बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए जमा था। इसमें आसपास के कई जिलों से जुआड़ी जमा हुए थे। इस तरह का बड़ा फड़ ग्रुप सदस्यों के जन्मदिन पर जमता था। इस तरह माह में एक या दो और कभी इससे भी अधिक बार फड़ जमता था जिसमें लाखों की हार जीत होती थी।  इसी तरह मुकेश खत्री का नाम क्रिकेट के सट्टे से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है। ग्रुप के सभी सदस्य क्रिकेट के सट्टा में भी लाखों का दांव लगाते थे।  
कार्रवाई पर उठे सवाल 
उधर अब तक सबसे बड़ा जुआ फड़ पकड़े जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस की शह पर पर उनके क्षेत्र में सट्टा जुआ व अवैध शराब बेचने का कारोबार फल फूल रहा है। वहीं अधिकारियों के बीच भी जुए फड़ पकड़े जाने और जब्ती की रकम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। 
 

Created On :   20 Aug 2020 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story