सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हत्या के आरोपियों तक पहुँचे पुलिस के हाथ

गढ़ा के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हत्या के आरोपियों तक पहुँचे पुलिस के हाथ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित कोष्टा मोहल्ला में विगत 7 अक्टूबर को सौंदर्य प्रसाधन की दुकान संचालित करने वाले 24 वर्षीय अक्षय लखेरा की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस अंधी हत्या का खुलासा घटनास्थल के आसपास लगेे सीसीटीवी कैमरे खँगाले जाने पर हुआ। कैमरे में कैद हुए आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में सीएसपी तुषार सिंह ने दी। इस अवसर पर टीआई राकेश तिवारी भी मौजूद थे।
इस संबंध में बताया गया कि अक्षय लखेरा की हत्या के मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए गए जिसमें पता चला कि मृतक 6 अक्टूबर की रात दशहरा देखने निकला था और अगली सुबह वह कोष्टा मोहल्ला में घायलावस्था में मिला था जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जिसमें तीन युवक मारपीट कर भागते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सुमित उर्फ घोड़ा झारिया, रवि उर्फ अन्नू झारिया व अनिकेत उर्फ अंकित अहिरवार को पकड़कर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि मृतक ने नशे की हालत में उनसे विवाद करते हुए मारपीट की थी जिसके बाद उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Created On :   9 Oct 2022 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story