- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होटल के कमरे पाया गया स्कूल संचालक...
होटल के कमरे पाया गया स्कूल संचालक का फांसी पर लटका शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयकर भवन चौक के पास एक होटल के कमरे में वृद्ध स्कूल संचालक का शव फांसी पर लटका पाया गया ।पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार होटल के केमरे से बदबू आने के बाद होटल प्रबंधन इसकी सूचला दी । होटल मैनेजर की सूचना पर होटल पहुँची पुलिस ने देखा कि कमरे में एक वृद्ध का शव लटका हैँ। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा । होटल के कमरे मेें मूतक का आधार कार्ड पाया गया है जिसमें इसका नाम साबू दर्ज है । कृतक की पत्नी व बच्चे से बात करने पर उन्होने बताया कि वे जिला से बाहर हैं । 8 तारीख को स्कूल संचालक ने होटल का कमरा लिया था । अनुमान है कि लगभग 2 दिन पहले वृद्ध द्वारा आत्महत्या की गई होगी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक बरगी का रहने वाला । बताया जाता है कि वह कर्ज से दबा था और तगादेदारों से परेशान होने की बात सामने आई है । जांच में जुटी है पुलिस ।
Created On :   13 Sept 2021 6:43 PM IST