- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना का कहर: जो भी व्यक्ति घर...
कोरोना का कहर: जो भी व्यक्ति घर बाहर निकले उनको जेल भेजो, कलेक्टर ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार रात सराफा , चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेन्मेंट जोन का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने कंटेन्मेंट क्षेत्र में सख्ती बरतने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये । श्री यादव ने कहा कि घर से बाहर निकलने वाले लोगों को घर से निकलने न दें, जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकले उसके विरुद्ध कार्यवाही करें , जुर्माना भी करें और जरूरत पड़े तो उन्हें जेल भी भेजें । कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कंटेन्मेंट क्षेत्र के निवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति के लिए की जा रही व्यवस्था की जानकारी भी ली । उन्होंने रमजान के पवित्र माह में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर खास ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए । श्री यादव ने कहा कि दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति करने वाला जो भी कर्मचारी कंटेन्मेंट क्षेत्र के भीतर जाये वो अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनकर ही जाये । कलेक्टर ने कंटेन्मेंट जोन में लगी पाबंदियों का सख्ती से पालन कराने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को भी जिम्मेदारी देने की बात कही ।
श्री यादव के सराफा कंटेन्मेंट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद थे । उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की । उन्होंने सराफा और चांदनी चौक कंटेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबन्धों का सख्ती से पालन कराने अपनी ओर से हर तरह का सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
Created On :   27 April 2020 11:12 PM IST