मुंबई से सतना पहुँचा हेरिटेट इंजन, आम जनता को बताई जाएंगा गौरवशाली इतिहास

प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बाहर स्मारक के तौर पर रखा जा रहा मुंबई से सतना पहुँचा हेरिटेट इंजन, आम जनता को बताई जाएंगा गौरवशाली इतिहास

डिजिटल डेस्क सतना।  गौरवशाली इतिहास और यादों को संजोने के लिए भारतीय रेल विभाग ने अनूठी पहल की है जिसके तहत वर्षों पूर्व सेवा से बाहर किए जा चुके स्टीम और डीजल इंजनों को देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बाहर स्मारक के तौर पर रखा जा रहा है इसी कड़ी में जबलपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सतना जंक्शन को भी चुना गया है। इंजन को रखने के लिए विंध्य की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले सतना के रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने ऑटो पार्किंग में हेरिटेज पॉइंट बनाया गया है।इसी कड़ी में मुंबई से लोडर ट्रक के जरिएकी डीजल इंजन यहां भेजा गया है। 28 नवंबर को बांद्रा से रवाना हुआ इंजन 5 दिन का सफर तय कर शुक्रवार सुबह सतना पहुंचा,जिसे अब जल्दी प्लेटफार्म पर रखा जाएगा।इसका मकसद यह है कि आज की युवा पीढ़ी भारतीय रेल की विकास यात्रा को देख और समझ सके।

Created On :   3 Dec 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story