- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The High Court has dismissed petitions filed against the mandate
दैनिक भास्कर हिंदी: बांधों की भंडारण क्षमता बढ़ाने सरकार का फैसला सही, हस्तक्षेप करने से हाईकोर्ट ने किया इंकार
3_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के बांधों से गाद व रेत को निकालकर पानी की भंडारण क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की तरफ से लायी गई नीति को बांबे हाईकोर्ट ने सही पाया है। हाईकोर्ट ने सरकार की नीति के तहत जल संसाधन विभाग की ओर से तीन अगस्त 2018 को जारी शासनादेश के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यह याचिका आशा अंडर वाटर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड व अन्य कंपनियों ने दायर की थी।
याचिका में दावा किया गया था कि सरकार की ओर से बांधों से गाद निकालने के लिए जारी किया गया टेंडर मनमानीपूर्ण व अवैध है। इसके अलावा यह संविधान के अनुच्छेद 14 व 19 (1जी) के प्रावधानों के विपरीत है। सरकार ने बांध से गाद निकालने के कार्य से जुड़े टेंडर में ऐसी शर्ते रखी हैं, जिससे महालक्ष्मी औद्योगिक सहकारी संस्था लिमिटेड को लाभ मिले। इसलिए सरकार की ओर से 3 अगस्त 2018 को जारी शासनादेश व गाद निकालने से जुड़े टेंडर में उल्लेखित शर्तों को रद्द कर दिया जाए।
जस्टिस आरवी मोरे व जस्टिस भारती डागरे की बेंच के सामने मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान महाराष्ट्र कृष्णा खोरे विकास महामंडल की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवी अंतुडकर ने दावा किया कि बांधों से गाद निकालने को लेकर सरकार की ओर से लिया गया निर्णय काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसका उद्देश्य बांधों के भंडारण क्षमता को बढ़ाना है। इससे पानी की कमी तो दूर होगी ही साथ ही बिजली परियोजनाओं को भी लाभ मिलेगा। सरकार का निर्णय अदालत के आदेशों के अनुरुप है। बांधों से निकलने वाले गाद से रेत निकालने के बाद मिट्टी किसानों को नि:शुल्क दे दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया सरकार ने फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पांच बांधों में से गाद निकालने के काम की योजना बनाई है। जिसके तहत उजनी, गोसीखुर्द, जायकवाडी, गिरना व मुला बाध से गाद निकाला जाएगा। सरकार ने इस विषय पर नीति बनाने और टेंडर की शर्तों को लेकर विदर्भ इरिगेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक एवी सुर्वे की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की थी। सरकार ने इस मामले में विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद शासनादेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि बांधों से गाद व रेत निकालने का यह सरकार का नीतिगत निर्णय है। ऐसे निर्णय को लेकर न्यायिक समीक्षा का दायरा बेहद सीमित होता है। अंतुडकर की इन दलीलों को सुनने के बाद बेंच ने कहा कि अदालत सरकार के निर्णय पर तभी हस्तक्षेप कर सकती है जब उसका फैसला भेदभाव मनमानीपूर्ण व नियमों के विपरीत हो। बेंच ने साफ किया कि सरकार ने फिलहाल भविष्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। जिससे उसे काम का अनुभव मिल सके ताकि भविष्य में अपने काम को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें। यह बात कहते हुए बेंच ने मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याचिकाओं को खारिज कर दिया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: समझौता ब्लास्ट केस : असीमानंद समेत 4 आरोपी बरी, राहिला की अपील खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: काटोल विधानसभा चुनाव : हाईकोर्ट का स्थगन
दैनिक भास्कर हिंदी: ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर पुलिस के रुख पर हाईकोर्ट ने नाराज, आरक्षण पर भी हुई सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: 2002 गोधरा कांड: SIT कोर्ट ने आरोपी याकूब पटालिया को सुनाई उम्रकैद की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: काटोल विधानसभा उपचुनाव पर स्टे