- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इस वर्ष अब तक के सबसे ज्यादा मरीज...
इस वर्ष अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले, लगातार नौवें दिन कोरोना से मौत
बुजुर्गों के अलावा अब 35 से अधिक उम्र वर्ग को भी गंभीर रूप से संक्रमित कर रहा कोरोना, खिचीं चिंता की लकीरें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने गुरुवार को इस वर्ष के एक दिन में मिले नए संक्रमितों में अब तक के सबसे ज्यादा आँकड़े को छू लिया। 185 नए संक्रमितों के साथ 2 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवा दी। यह लगातार 9वाँ दिन था, जब जिले में कोरोना से किसी की जान गई हो। पिछले 9 दिनों में 16 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना से हुई है, वहीं इतने ही दिनों में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में लगभग तीन गुने का इजाफा हो गया है। इस बीच बिस्तारों की संख्या नाम मात्र ही बढ़ाई गई। 1328 एक्टिस केस में से 849 होम आइसोलेशन में हैं, वहीं शेष मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में बुजुर्गों के अलावा 35 से 50 उम्र के लोग भी गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं, इनमें से कुछ की मृत्यु भी हुई है। जबकि पिछली बार गंभीर संक्रमण की चपेट में आने वाले बुजुर्ग अधिक थे।
हॉस्पिटल्स में बिस्तरों की स्थिति 6 सरकारी अस्प्तालों में नहीं बढ़ी बेड की संख्या
24 मार्च तक जिले में कुल 217 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे, जबकि बिस्तरों की संख्या 1156 थी। इनमें से शासकीय अस्पतालों में 55 और निजी अस्पतालों में 162 मरीज थे। पिछले 9 दिनों में शासकीय अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है, वहीं निजी अस्पतालों में 50 बिस्तर ही बढ़े हैं। वहीं मरीजों की संख्या 1 अप्रैल तक बढ़कर 527 हो गई है।
अस्पताल कुल सामान्य ऑक्सीजन वेंटिलेटर कुल भर्ती
बिस्तर बेड बेड मरीज
शासकीय 312 0 72 77 149
निजी 896 20 203 155 378
योग 1208 20 275 232 527
आँकड़े 1 अप्रैल तक, कोरोना कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार
अस्पताल कुल सामान्य ऑक्सीजन वेंटिलेटर कुल भर्ती
बिस्तर बेड बेड मरीज
शासकीय 312 0 72 77 149
निजी 896 20 203 155 378
योग 1208 20 275 232 527
आँकड़े 1 अप्रैल तक, कोरोना कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार
क्षमता बढ़ाएँ निजी अस्पताल
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार को आयोजित बैठक में निजी अस्पताल संचालकों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्हें कोविड मरीजों के उपचार के लिए राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधाओं, ऑक्सीजन एवं आईसीसीयू बेड की उपलब्धता तथा बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी ली। उन्होंने कोविड मरीजों के उपचार के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित दरों की सूची, सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी अस्पताल संचालकों को दिए और यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित अस्पताल पर कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत सभी निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जबलपुर शहर में स्थित सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए फिलहाल ऑक्सीजन और आईसीयू सहित करीब 950 बिस्तर उपलब्ध हैं।
Created On :   2 April 2021 2:58 PM IST