छात्रावास हो रहे चकाचक... विद्यार्थियों का इंतजार

The hostels are being spiked ... waiting for the students
छात्रावास हो रहे चकाचक... विद्यार्थियों का इंतजार
छात्रावास हो रहे चकाचक... विद्यार्थियों का इंतजार

एहतियात के चलते फिलहाल छात्रावास बंद हैं, दूसरे जिलों के विद्यार्थियों को हो रहीं दिक्कतें
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शैक्षणिक संस्थान खुल चुके हैं लेकिन छात्रावासों पर अब भी कोरोना का साया मंडरा रहा है। शासन जल्द ही कोरोना गाइड के तहत छात्रावास खोलने के आदेश जारी कर सकता है। जिले में शासकीय-अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के छात्रावासों की संख्या तीन  सैकड़ा से अधिक है। कोरोना के चलते छात्रावास महीनों से बंद हैं और कमरे धूल खा रहे हैं। इससे शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के लिए जिले के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देवेन्द्र पुरुष छात्रावास 8 रानी दुर्गावती विवि के देवेन्द्र पुरुष छात्रावास को मरम्मत कर चकाचक बनाया जा  रहा है। यहाँ नईं खिड़कियाँ, दरवाजे, पानी निकासी के लिए नाली आदि का निर्माण विवि प्रशासन करा रहा है ताकि वापस आने के बाद छात्रावासी छात्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यहाँ लीगल तौर पर रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या 60 के करीब है। विवि का कस्तूरबा महिला छात्रावास की कंडीशन भी ठीक है यहाँ छात्राओं की संख्या 2 सौ के लगभग है।
विक्रम पुरुष छात्रावास
वहीं साइंस व महाकोशल कॉलेज के छात्रावास विक्रम की हालत भी ठीक है। यहाँ नियमति साफ सफाई कराई जा रही है ताकि यदि अचानक से छात्रावास खोलने के निर्देश आ जाएँ तो विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यहाँ छात्र संख्या 2 सौ से अधिक बताई जा रही है। कॉलेज में रोजाना विद्यार्थी छात्रावास खुलने संबंधी पूछताछ करने आते हैं। 
छात्रावास खुलने पर ये होगा
* विद्यार्थियों की संख्या कम रखी जाएगी। 
* दो बार छात्रावास सेनिटाइज किया जाएगा। 
* बाहरी लोगों का आना पूर्णत: वर्जित रहेगा।  

Created On :   5 Feb 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story