होटल मैनेजर व उाकी पत्नी थी महिलाओं की सौदेबाजी की मास्टर माइंड

The hotel manager and his wife were the masterminds of womens bargaining
होटल मैनेजर व उाकी पत्नी थी महिलाओं की सौदेबाजी की मास्टर माइंड
होटल मैनेजर व उाकी पत्नी थी महिलाओं की सौदेबाजी की मास्टर माइंड

गिरोह के पकड़े जाने के बाद खुल रहे राज 17 तक पुलिस रिमांड पर  लिए गए आरोपी 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नौकरी दिलाने के नाम पर शहर से जरूरतमंद लड़कियों व महिलाओं को राजस्थान कोटा ले जाकर बेचे जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों को 17 मार्च तक की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  पुलिस के अनुसार छोटी लाइन फाटक के समीप स्थित वासु होटल का मैनेजर अनिल बर्मन इस पूरे मामले का मास्टर माइंड था। आरोपी अनिल की पत्नी ज्योति बर्मन भी महिलाओं की सौदेबाजी के इस सनसनीखेज घटनाक्रम में मुख्य आरोपी के रूप में शामिल रही। अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम कोटा रवाना की गई है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में वासु होटल के संचालक से भी पूछताछ की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल खांडेल, सीएसपी भावना मरावी, टीआई नीरज वर्मा व विजय परस्ते ने इस गिरोह का भांडाफोड़ किया था। गिरोह द्वारा होटल में काम करने वाली एक महिला व एक लड़की  को पैसे कमाने का लालच देकर कोटा ले जाने के बाद एक को 2 लाख 80 हजार व दूसरी को 70 हजार में कोटा निवासी सुरेश सिंह ठाकुर को बेच दिया गया था। सुरेश ने महिला को जमुना शंकर नामक व्यक्ति को बेच दिया था। वहीं एक बिकने से बची गयी। कोटा में बेची गयी महिला किसी तरह वापस लौटी और उसने इस गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया है।
40 दिन की भोगी जेल
पीडि़ता के अनुसार उसे कोटा ले जाने के बाद सुरेश ठाकुर ने उसे जमुना शंकर को बेच दिया था। वह पूरे घर का काम कराता था और उस पर पूरे समय नजर रखी जाती थी। घर से निकलते ही वह बाहर से ताला लगा देता था। रात में उसका दैहिक शोषण किया जाता था। करीब 40 दिन तक उसने जेल से नरकीय जीवन जिया। उसके बाद अपने बेटे से मिलने का झाँसा देकर उसने किसी तरह जमुना शंकर को राजी किया जिसके बाद उसने 6 मार्च को महिला को जबलपुर आने के लिए कोटा ट्रेन में बैठाया था। 

Created On :   14 March 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story