- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एक दिन पहले किया था घर का रंग रौगन,...
एक दिन पहले किया था घर का रंग रौगन, दूसरे दिन मिली लाश
डिजिटल डेस्क सिवनी/छपारा। छपारा में डुंगरिया के मकान में मिली एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश ने सबको सकते में डाल दिया। देर रात तक पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी रही लेकिन हादसे की असल वजह पता नहीं चल पाई। इधर घटना के बाद लोगों का कहना रहा कि हंसते खेलता परिवार के साथ यह होगा यह विश्वास ही नहीं किया जा सकता। घटना के एक ही दिन पहले मां और दोनों बच्चों ने मिलकर घर में रंग रोगन का काम किया था। पुलिस ने शाम को पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
ऐसे पता लगी घटना
जानकारी के अनुसार ज्योति के घर का दरवाजा खुला होने पर पड़ोस में रहने वाली महिला की बकरी घर में घुस गई थी। जब महिला ने बकरी को बाहर करने के लिए जैसे ही घर में घुसी तो ज्योति और और उसके दो बच्चों की लाश देखकर उसने शोर मचाया। मकान मालिक रामचरण यादव ने घटना की सूचना छपारा थाने में दी। जानकारी मिलते ही एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी श्याम मरावी, एसडीओपी केके अवस्थी मौके पर पहुंचे। दो कमरों में अलग-अलग लाश पड़ी थी। फारेंसिंक टीम ने भी जांच पड़ताल शुरु की।
दूसरे पति से चल रही थी अनबन
ज्योति का दस साल पहले उसके पति से तलाक हो चुका था। दो साल पहले ही उसने बखारी के रहने वाले व्यक्ति से दूसरी शादी की। लेकिन कुछ माहों से पति के साथ अनबन चल रही थी जो कि वह डुंगरिया में अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। घटना के बाद ज्योति के दूसरे पति को पुलिस ने बुलाया। पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ज्योति अपने परिवार को चलाने के लिए सिलाई बुनाई का काम करती थी। जबकि उसे दोनों बच्चे बस स्टैंड में फल्ली और फल बेचने का काम घूमघूम कर किया करते थे।
एक ही रात में तीनों की मौत
पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया कि यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुआ है। हैरानी की बात यह है कि हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की आवाज किसी को भी सुनाई नहीं दी। ऐसे में शंका है यह भी है कि अंदर का कमरा बंद कर यह घटना को अंजाम दिया गया होगा। मां ज्योति का शव दूसरे कमरे में मिला जबकि दोनों बच्चों की लाश दूसरे कमरे में मिली। जबकि तेजस का शव खून से सना मिला पास ही एक कैंची मिली जिसमें खून के निशान थे। संभावना है कि तेजस की हत्या कैंची से की गई है।
परिजनों को भी विश्वास नहीं
घटना के बाद ज्योति के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। उनका भी इस हादसे को देखकर रोरोकर बुरा हाल हो गया। वे भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनकी बेटी और पोते पोती की मौत इस तरह से हुई है। हालांकि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैैं या किस व्यक्ति ने घटना की है इसको लेकर भी परिजन किसी पर शक नहीं जता पा रहे। हाालांक पुलिस का कहना है कि सभी बयान लिए जाएंगे इसके बाद ही आगे की जांच में कुछ बातें सामने आ सकती हैं।
लोगों की लग ही भीड़
एक ही मकान से तीन लोगों की लाश मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग डुंगरिया वार्ड पहुंच गए।बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग गया। बंडोल, छपारा, लखनादौन के थाना प्रभारी भी अपने बल के साथ पहुंच गए। जांच होने के दौरान पूरा घर को सील कर दिया गया था। फिंगर एक्सट और डॉग स्क्वॉडकी टीम भी पहुंच गई। शाम तक वह भी जांच में जुटी रही।
इनका कहना है
बेटे की धारदार वस्तू से हत्या की गई है जबकि मां के मुंह से झाग निकलता पाया गया। बेटी के गले में निशान मिले। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
श्याम मरावी, एएसपी, सिवनी
Created On :   2 April 2022 10:59 PM IST