- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करवा चौथ पर पति घर नहीं पहुँचा, तो...
करवा चौथ पर पति घर नहीं पहुँचा, तो पत्नी ने कुछ ऐंसा किया कि सभी दंग रह गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी झंडा चौक मोहनिया में रहने वाली एक महिला सविता बर्मन से नाराज होकर उसका पति कहीं चला गया, जब करवा चौथ पर भी वह घर नहीं पहुँचा तो सविता ने व्रत भी नहीं तोड़ा और वह दूसरे दिन भी भूखी रही। जब सुबह उसकी हिम्मत जवाब देने लगी तो फिर वह रांझी थाने की महिला के लिए बनाई गई ऊर्जा डेस्क में अपनी व्यथा सुनाने पहुँच गई। महिला डेस्क पर तैनात सिपाही राजकुमारी ने सविता से पति नीलेश बर्मन का मोबाइल नम्बर लिया और उसको थाने बुला लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर ही उनमें मनमुटाव हो गया था। इसके चलते नीलेश करवा चौथ पर घर नहीं गया। थाना प्रभारी नीरज वर्मा के अनुसार पति-पत्नी को पहले तो समझाइश दी गई और फिर उन्हें महिला सिपाही ने अपने लंच बॉक्स से ही सविता का व्रत तुड़वाया। महिला जिसकी गोद में डेढ़ साल का बच्चा था, उसे भी दूध पिलवाया गया। पति एवं पत्नी ने आश्वासन दिया कि वे अब आगे भविष्य में नहीं झगड़ेंगे।
दवा दुकान से नकदी व ताकत की दवाइयाँ चोर
रांझी क्षेत्र में चोरियों एवं उठाईगिरी के लिए कुख्यात हो चुके दीनू उर्फ पुष्पराज सोनकर को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह जेब में सुअरमार बम लिये वारदात करने की नीयत से घूम रहा था। दीनू ने हाल ही में दुर्गा पंडालों की दानपेटियों के अलावा सूने घरों में चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया था। उठाईगिरी के लिए कुख्यात हो चुका दीनू शिकायत करने वालों को धमकी भी देता था। उसकी हरकतों के खिलाफ कई बार पुलिस से शिकायत की गई थी। वह हर बार वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकलता था। उसके बारे में टीआई नीरज वर्मा ने जानकारी दी है कि गश्त के दौरान हवलदार राजेश मिश्रा, कपिल देव को सूचना मिली थी कि देशी कलारी बड़ा पत्थर के पास दीनू बम लेकर लोगों को धमका रहा है। इस सूचना के बाद उन्होंने बालकिशन एवं राजेश सेन के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ा, तो उसके पास दो सुअरमार बम मिल गए। उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया गया है।
Created On :   19 Oct 2019 5:45 PM IST