पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने लगाई थी फांसी

The husband hanged himself after being fed up with the harassment of his wife
पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने लगाई थी फांसी
पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने लगाई थी फांसी



- पत्नी, सास और मामा ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के विशाला स्थित ससुराल में सागर के एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने पत्नी, सास और मामा ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है। दरअसल पत्नी ससुराल जाने को तैयार नहीं थी। घटना दिनांक को युवक पत्नी को ले जाने जुन्नारदेव आया था। पुलिस ने पत्नी समेत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि सागर के सागोनी निवासी 35 वर्षीय इंद्रराज उर्फ इंद्रपाल पिता कोमल सिंह राजपूत का वर्ष 2018 में जुन्नारदेव के विशाला निवासी शिवानी से हुआ था। पिछले लगभग दो माह से शिवानी मायके में आकर रहने लगी थी। 10 जुलाई को इंद्रपाल ससुराल आया था। पत्नी के ससुराल न चलने और सास सविता व मामा ससुर बबलू उर्फ भूपेन्द्र सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे विवाद से आहत इंद्रपाल ने 11 जुलाई का फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच में पत्नी, सास और मामा ससुर के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दहेज में तीन लाख की डिमांड, पति पर मामला दर्ज-
जुन्नारदेव के नौलाखापा की दामिनी का सौंसर संजय नगर के अजय जावरिया से साल 2015 में विवाह हुआ था। शादी के बाद से अजय व ससुर दुर्गाप्रसाद जावरिया दहेज में तीन लाख रुपए की डिमांड कर दामिनी को मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा देते आ रहे है। प्रताडऩा से तंग आकर दामिनी  मायके में आकर रह रही है। पीडि़ता ने जुन्नारदेव थाना आकर पति अजय जावरिया और ससुर दुर्गाप्रसाद जावरिया के खिलाफ धारा 498ए, 294, 506, 34, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   3 Aug 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story