- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टोल प्लाजा में युवक की गोली मारकर...
टोल प्लाजा में युवक की गोली मारकर हत्या - गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहतरा टोल प्लाजा में बीती रात शराब पकडऩे का काम करने वाले एक युवक मोनू चौहान उम्र 18 वर्ष की शराब तस्कर ने गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात टोल प्लाजा में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ घंटों में आरोपी को हिरासत में लिया है। टीआई संजय भलावी ने बताया कि सिहोरा कंकाली मोहल्ला निवासी मोनू चौहान व उसके साथी राहुल बर्मन, तुषार सोंधिया, अभिषेक यादव, भरतराव भल्ला क्षेत्र के किसी शराब ठेकेदार के लिए अवैध शराब पकड़वाने का काम करते थे। मंगलवार की रात 11 बजे के करीब सभी लोग बोलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 6962 में सवार होकर मोहतरा टोल प्लाजा पहुँचे थे। वहाँ पर नाके पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान सिहोरा के ग्राम गौरहा का रहने वाला अर्जुन चक्रवर्ती बाइक से निकला और उसकी बाइक में अवैध शराब लदी हुई थी। उसे शराब ले जाते हुए देख मोनू व उसके साथियों ने अर्जुन को रोककर पूछा कि अवैध शराब कहाँ से ला रहेे हैं। इस बात को लेकर विवाद होने पर अर्जुन वहाँ से चला गया और कुछ देर बाद वह वापस टोल प्लाजा लौटा और पिस्टल निकालकर बोलेरो के पास खड़े मोनू पर फायर कर दिया। फायरिंग में मोनू के पेट में गोली लगी। घायल को उसके साथी सिहोरा अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया और सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
Created On :   6 May 2021 2:39 PM IST