कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता रहा सियार

The jackal dragged for two kilometers after being trapped in the car
कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता रहा सियार
कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता रहा सियार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रविवार की दोपहर करीब 1 बजे शहपुरा-बेलखेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार से भाग रही कार की चपेट में एक सियार आ गया। सियार कार के पिछले हिस्से में फँसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटता रहा। सड़क पर घिसटने के कारण सियार का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। प्रत्यक्षदर्शी मुनीम पटैल ने बताया कि जिस गाड़ी में सियार फँसा था वो इनोवा कार थी और उसमें महिलाओं व बच्चों के साथ कोई परिवार था। इसी तरह एक अन्य घटना बरगी स्थित बंदरकोला गाँव से लगी नहर में हुई, जहाँ एक चीतल कुत्तों से बचने के लिए नहर में गिर गया। घटना के वक्त कुछ युवक नहर में नहाने पहुँचे थे, जिन्होंने कुत्तों को पथराव करके खदेड़ा और रस्सियों के जरिए चीतल को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा। 
 

Created On :   14 Jun 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story