- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता...
कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता रहा सियार

By - Bhaskar Hindi |14 Jun 2021 8:46 AM IST
कार में फँसकर दो किलोमीटर तक घिसटता रहा सियार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रविवार की दोपहर करीब 1 बजे शहपुरा-बेलखेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार से भाग रही कार की चपेट में एक सियार आ गया। सियार कार के पिछले हिस्से में फँसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटता रहा। सड़क पर घिसटने के कारण सियार का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। प्रत्यक्षदर्शी मुनीम पटैल ने बताया कि जिस गाड़ी में सियार फँसा था वो इनोवा कार थी और उसमें महिलाओं व बच्चों के साथ कोई परिवार था। इसी तरह एक अन्य घटना बरगी स्थित बंदरकोला गाँव से लगी नहर में हुई, जहाँ एक चीतल कुत्तों से बचने के लिए नहर में गिर गया। घटना के वक्त कुछ युवक नहर में नहाने पहुँचे थे, जिन्होंने कुत्तों को पथराव करके खदेड़ा और रस्सियों के जरिए चीतल को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।
Created On :   14 Jun 2021 2:16 PM IST
Tags
Next Story