- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बंगलादेश के जजों ने समझा एडीआर...
बंगलादेश के जजों ने समझा एडीआर सिस्टम -सभी 40 मेहमान जजों ने किया जिला सत्र न्यायालय का भ्रमण,

पीडित प्रतिकर योजना 2015 की तारीफ भी की
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रशिक्षण लेने जबलपुर आए बंगलादेश के 40 जजों ने बुधवार को जिला सत्र न्यायालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑलटरनेटिव डिस्प्यूट रिड्रेसल (एडीआर) सिस्टम को समझा और विधिक सेवा के जरिए नागरिकों को दी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारियां ली। उन्होंने पीडि़त प्रतिकर योजना से प्रभावित होकर उसकी तारीफ भी की।
बुधवार को टीम लीडर मो. अब्दुल्ला अल अमीन भुईय्म और डिप्टी टीम लीडर मेहनोज सिद्दिकी के साथ सभी विदेशी जज जिला सत्र न्यायालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने डीजे संजय शुक्ला और सीजेएम वरुण पुनासे से मुलाकात की। उसके बाद सभी जजों ने कोर्ट परिसर में मौजूद विभिन्न अदालतों का निरीक्षण करके वहां की न्यायिक प्रक्रिया समझी। इसके बाद पूरी टीम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंची, जहां पर सचिव शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन सभी ने एडीआर सिस्टम (वैकल्पिक विवाद समाधान की तकनीक) के बारे मे जानकारियां दी गईं। प्राधिकरण में ही सभी विदेशी जजों के लिए एक मध्यस्थता जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से संबंधित संस्था एमसीपीसी के पोटेंशियल ट्रेनर शाहिद मोहम्मद ने भारतीय मध्यस्थता प्रक्रिया से उन सभी अवगत कराया। सभी विदेशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नि:शुल्क हेल्पडेस्क सिस्टम से भी काफी प्रभावित हुए।
अपने देश में लागू कराएंगे प्रतिकर योजना: सीनियर सिटीजन योजना और पीडि़त प्रतिकरण योजनाओं से सभी विदेशी जज काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिकर योजना के जरिए अपराध पीडि़तों को जिस तरह मुआवजा दिया जा रहा, वह सराहनीय पहल है। विदेशी जजों ने कहा कि वे बंगलादेश जाकर ऐसी ही योजना को शुरु कराने पूरे प्रयास करेंगे।
Created On :   27 Feb 2020 1:48 PM IST