वर्षों से जिस जमीन पर कर रहे खेती, वहाँ हो रहा कब्जा

The land which has been doing farming for years, is being occupied there
वर्षों से जिस जमीन पर कर रहे खेती, वहाँ हो रहा कब्जा
वर्षों से जिस जमीन पर कर रहे खेती, वहाँ हो रहा कब्जा

जनसुनवाई 8 कलेक्ट्रेट में पहुँचे 60 से ज्यादा आवेदन
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  तिलहरी निवासी फूलचंद पटेल ने बताया कि उनकी जमीन बरगी के ग्राम पारा में है। इस भूमि में उनका परिवार खेती करता है लेकिन इस पर ग्रामवासी कब्जा कर रहे हैं। इसकी िशकायत उन्होंने बरगी तहसील में की थी और जमीन का सीमांकन भी कराया था। सीमांकन के बाद अब उन्हें कागज नहीं दिये जा रहे हैं न ही कब्जे हटाये जा रहे हैं।  यह शिकायत जनसुनवाई में की गई और बरगी तहसीलदार द्वारा लगातार परेशान करने का आरोप लगाया गया। कलेक्ट्रेट में 60 से ज्यादा आवेदन पहुँचे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रकरणों को सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में  लोगों ने अतिक्रमण हटाने, अनुकंपा नियुक्ति में संशोधन, सीमांकन कराने, धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करने व इलाज के लिए आर्थिक सहायता आदि के आवेदन दिये। जिसमें  पाटन तहसील के ग्राम छतरपुर निवासी रोहन सिंह लडिय़ा ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर अनावेदक ने उनकी जमीन अपने नाम कर ली है। इसी प्रकार ग्राम झोझी निवासी रजनी सिंह राजपूत ने भी आवेदन दिया कि धोखाधड़ी करके उनकी पैतृक जमीन को कूटरचित व फर्जी तरीके से हड़प ली है। 
 

Created On :   14 July 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story