- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नेता भी ठेंगे पर, नहीं बन पाया...
नेता भी ठेंगे पर, नहीं बन पाया स्नेह नगर का नाला
अनियमितता - अधिकारियों ने कहा था दो दिन में शुरू हो जाएगा निर्माण, हो चुका है भूमिपूजन, ठेकेदार कह रहा- जब तक भुगतान नहीं तब तक काम नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जितने दिनों में आम तौर पर फ्लाईओवर बन जाते हैं उतने दिनों में नगर निगम से नाली और नाले भी नहीं बनाए जाते हैं। वर्क कल्चर ही कुछ ऐसा है कि पहले सड़क को खोद दिया जाता है उसके बाद टेंडर जारी होता है। ऐसे में आम जनता पिसती रहती है। स्नेह नगर नाले के मामले में तो निगम ने शहर के नेताओं को भी ठेंगा दिखा दिया है। बात जब धरना-प्रर्दशन और आंदोलन की आई तो अधिकारियों ने साफ झूठ बोल दिया कि बस दो दिन में काम शुरू हो जाएगा और कुछ ही दिनों में नाला बन जाएगा। हुआ एकदम उल्टा, आज तक नाले का मलबा नहीं हट सका है, जिससे रोजाना सड़क पर जाम लगा रहा है। वहीं अंदर के सूत्र बताते हैं कि निगम अधिकारी लाख दावा कर लें लेकिन जब तक ठेकेदार को पेमेंट नहीं होगा, उसने काम न करने की कसम खा ली है।
रानीताल से कछपुरा मार्ग पर लेबर चौक के पहले डॉ. हर्षे के घर के सामने से साइड रोड तक नाले का पक्कीकरण कार्य किया जाना है। करीब दो माह से यहाँ खुदाई चल रही है, लेकिन नाले का निर्माण अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है। निगम ने कई घरों की बाउंड्रीवॉल यह कहते हुए तोड़ दी कि सड़क को चौड़ा करने के लिए नाले को भी पीछे किया जाएगा और जनहित को देखते हुए कई लोगों ने अपने घरों की कीमती जमीन भी दे दी, लेकिन इसके बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों यहाँ के स्थानीय रहवासियों ने हंगामा कर दिया और साफ कहा कि जब तक नाले का निर्माण शुरू नहीं हो जाता है वे धरना देते रहेंगे, रहवासियों का समर्थन विधायक, पूर्व पार्षद और अन्य नेताओं ने भी दिया।
सहम गए निगम अधिकारी
मौके पर जब नेताओं के साथ भारी संख्या में जनसमूह एकत्र हो गया, तो निगम अधिकारी भीगी बिल्ली बन गए और भागे-भागे मौके पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिन में मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया जाएगा और उसके बाद नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहाँ की जनता तो भोली-भाली है ही, नेता भी अधिकारियों की कुटिल चाल को नहीं समझे और धरना स्थगित कर दिया गया।
78 फीट चौड़ी होनी है सड़क
निगम अधिकारियों का कहना है कि रानीताल-कछपुरा मार्ग कुछ स्थानों पर सँकरा है, जबकि इस सड़क की मास्टर प्लान में चौड़ाई 78 फीट है उसी अनुसार जिस जगह पर नाला बनाया जाना है, वहाँ मकानों की बाउंड्री तोड़ी गई है और नाले को पीछे कर नए सिरे से निर्माण होगा। नाले की चौड़ाई 3 मीटर होगी और सड़क के एक हिस्से को दो लेन के हिसाब से साढ़े सात मीटर का बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसी जगह से पेयजल लाइन भी निकलेगी।
Created On :   6 April 2021 3:38 PM IST