- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग को पलक...
सड़क पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग को पलक झपकते दबोचकर झाडिय़ों में ले गया तेंदुआ
नयागाँव स्थित आईटी पार्क के समीप घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमपीईबी नयागांव स्थित आईटी पार्क के समीप बुधवार की सुबह करीब 7 बजे सड़क पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग पर एक तेंदुए ने तेज रफ्तार के साथ हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुए का अटैक पूरी तैयारी के साथ था इसलिए डॉग को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया। डॉग को जबड़े में दबोचने के बाद तेंदुए पलक झपकते ही उसे झाडिय़ों में घसीटकर ले गया। घटना के चश्मदीद राइट टाउन निवासी अभिषेक केसकर ने बताया कि बुधवार की सुबह वे परिवार के साथ तिलवारा स्थित शिव मंदिर में पूजन के लिए गए थे। लौटते समय वे कार ड्राइव कर रहे थे, बारिश होने के कारण वे कार कम गति से चला रहे थे। तभी उन्हें ये दृश्य दिखा, अभिषेक के अनुसार पहले वे समझे कि स्ट्रीट डॉग आपस में लड़ रहे होंगे, लेकिन पास आने पर उन्हें तेंदुआ दिखा, जो डॉग को जबड़े में दबाकर झाडिय़ों के पीछे ले जा रहा था।
Created On :   5 Aug 2021 3:13 PM IST