सीएम को मैहर के भाजपा विधायक की चिट्ठी इन वर्चुअल मीटिंगों के तमाशे से कुछ नहीं होगा; कृपया मप्र को बचा लीजिए

The letter of the BJP MLA to Maihar to the CM will not have anything to do with the spectacle of these virtual meetings
सीएम को मैहर के भाजपा विधायक की चिट्ठी इन वर्चुअल मीटिंगों के तमाशे से कुछ नहीं होगा; कृपया मप्र को बचा लीजिए
सीएम को मैहर के भाजपा विधायक की चिट्ठी इन वर्चुअल मीटिंगों के तमाशे से कुछ नहीं होगा; कृपया मप्र को बचा लीजिए

कहा- पूर्ण लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प
डिजिटल डेस्क सतना
। प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है... इन वर्चुअल मीटिंगों के तमाशे से कुछ नहीं होगा...कृपया, मध्यप्रदेश को बचा लीजिए... सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस आशय की चिट्ठी लिखने के साथ ही मैहर से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन्होंने प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से बचाने के लिए पूर्ण लॉकडाउन का अंतिम विकल्प बताया है। 
विंध्य क्षेत्र का बुरा हाल
बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विंध्य के बुरे हाल का खाका खींचा है। उन्होंने लिखा की यही हाल समूचे मध्यप्रदेश का है। सतना से रीवा रेफर की सुविधा नहीं है। संक्रमित पेशेंट को रीवा से जबलपुर ले जाने का कोई फायदा नहीं है। इलाज की मंडी नागपुर का स्वयं में बुरा हाल है। भोपाल हो या दिल्ली सबकी यही स्थिति है। प्रदेश में न बेड हैं न वेंटीलेटर। ऑक्सीजन के बिना मरीज दम तोड़़ रहे हैं। जरूरी दवाओं का इंतजाम नहीं है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हाहाकार है। जांचें नहीं हो रही हैं। टीवी चैनलों में सब ठीकठाक है,जैसे बयान मजाक बन कर रह गए हैं। प्रदेश का हर आदमी दहशत में है। ऐसे में प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है।
सुझाए दो विकल्प 
मैहर विधायक ने हालात से निपटने के लिए दो विकल्प सुझाए हैं। या तो संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटीलेटर की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट जैसी समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं या फिर प्रदेश के अति गरीब, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के हर घर में खाने-पीने की व्यवस्था करके पूरे प्रदेश में एक माह का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दें। इस दौरान मेडिकल टीमें घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन करें और संक्रमितों को घर पर ही उपचार उपलब्ध कराएं।

Created On :   30 April 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story