- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लिंक रोड पहले भी थी, आबादी बढ़ी तो...
लिंक रोड पहले भी थी, आबादी बढ़ी तो अब जरूरत और ज्यादा
नागरिकों ने ज्ञापन सौंपकर संभागायुक्त और निगम प्रशासक से की माँग, कहा- जल्द लिया जाए लिंक रोड बनाने का निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । छोटी लाइन फाटक से हाऊबाग स्टेशन होते हुए चौथा पुल की ओर की सड़क पूर्व में थी, जिस पर हजारों लोग रोजाना आवाजाही करते थे। बाद में इसे बंद कर दिया गया, अब जबकि शहर की आबादी कई गुना बढ़ गई है इसलिए इस सड़क की अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है और यही कारण है कि इसे बनाने की माँग तेजी से बढ़ रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त और निगम प्रशासक से मिलकर माँग की है कि लिंक रोड के निर्माण का निर्णय शीघ्र लिया जाए ताकि जनता को जल्द ही परेशानियों से मुक्ति मिल जाए। कांग्रेस नेता विजय कांडा, राजेन्द्र चौधरी, विनायक पिल्लई, रूपलाल यादव, तम्बा स्वामी, संदीप जैन, सरबजीत रीला, पिंकी ठाकुर आदि ने संभागायुक्त बी चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपते हुए माँग रखी कि गोरखपुर मेन रोड में रोजाना घंटों का जाम लगता है, जिससे आम राहगीरों के साथ ही व्यापारी भी परेशान हो चुके हैं। यहाँ का व्यापार समाप्त हो रहा है और राहगीर भी अब कई किलोमीटर का चक्कर काटकर आवाजाही करने मजबूर हैं। इस समस्या का हल छोटी लाइन फाटक-चौथा पुल लिंक रोड पर छिपा है और यही कारण है कि उसे शीघ्रता से बनवाया जाना चाहिए।
Created On :   20 March 2021 2:48 PM IST