शराब दुकान का कर्मचारी ही निकला लुटेरों का साथी

The liquor shop employee is the companion of robbers in robbery
शराब दुकान का कर्मचारी ही निकला लुटेरों का साथी
शराब दुकान का कर्मचारी ही निकला लुटेरों का साथी

डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।  शराब दुकान कर्मी से 1 लाख 61 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में खास बात ये है कि शराब दुकान के एक कर्मचारी ने ही अपने साथियों के जरिए लूट करवाई थी। आरोपियों ने लूट की रकम से महंगे मोबाइल और कपड़े खरीद लिए थे। दो आरोपियों से 45 हजार 900 रुपए और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली गई है। एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा और एएसपी साउथ संजीव उइके ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 नवंबर को बेलखेड़ा स्थित बिट्टू सहगल की देशी शराब दुकान में काम करने वाले सुनील बारी को दो बदमाशों ने उस समय लूट लिया था, जब वह 1 लाख 61 हजार रुपए जमा करने चंद्रिका टावर स्थित अपने ऑफिस जा रहा था। बाइक विनय गुप्ता चला रहा था। नोटों से भरा बैग लेकर सुनील बारी बाइक में पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही दोनों अंध-मूक बायपास से जबालि पैलेस के बीच पहुंचे। बाइक सवार दो बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए।
शराब दुकान का कर्मचारी है राजपाल - पुलिस को संदेह था कि लूट में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस को शराब दुकान में काम करने वाले राजपाल सिंह की हरकत संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया गुंदरई बेलखेड़ा निवासी नीलेश सिंह और बांदीपुरा दमोह निवासी अशोक यादव के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। जैसे ही सुनील बारी और विनय गुप्ता रकम लेकर निकले। राजपाल ने नीलेश और अशोक यादव को सूचना दे दी। नीलेश और अशोक यादव ने मिलकर सुनील बारी से रुपए से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर लूट की रकम का बंटवारा कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 45 हजार 900 रुपए जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
बीच-बाजार महिला आरक्षक के साथ की थी छेड़छाड़ - लूट का आरोपी नीलेश सिंह बेलखेड़ा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश है। उसने डेढ़ साल पहले बीच-बाजार में एक महिला आरक्षक पूर्णिमा रंगाले के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले की एफआईआर बेलखेड़ा थाने में दर्ज है। राजपाल सिंह भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसने तीन महीने पहले दो बाइक चोरी की थी। इस मामले में उसे पुलिस ने बचा लिया था। पुलिस ने बाइक खरीदने वाले पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया था। पत्रकार वार्ता में गोरखपुर सीएसपी अंजुलता पटले और संजीवनी नगर टीआई संजय भलावी भी मौजूद थे।  

 

Created On :   1 Dec 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story