नेतागिरी की आड़ में हो रही थी शराब की तश्करी - कार में शराब रखकर घूम-घूम कर बेच रहा था 

The liquor was being smuggled under the guise of Netagiri - keeping liquor in the car and selling it while roaming
नेतागिरी की आड़ में हो रही थी शराब की तश्करी - कार में शराब रखकर घूम-घूम कर बेच रहा था 
नेतागिरी की आड़ में हो रही थी शराब की तश्करी - कार में शराब रखकर घूम-घूम कर बेच रहा था 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कार में नम्बर के स्थान पर अध्यक्ष, युवा पिछड़ा कल्याण समिति तहसील शहपुरा लिखी हुई एक कार में शराब तश्करी की जा रही थी । घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया ।  उप पुलिस अधीक्षक  तुषार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भेडाघाट अन्तर्गत  विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश साहू अपनी नई बिना नम्बर की शिफ्ट कार  में अवैध शराब रखे आकाश ढाबा के सामने कार खडी कर शराब विक्रय कर रहा है । कार मे सामने नम्बर प्लेट के स्थान पर अध्यक्ष, युवा पिछड़ा कल्याण समिति तहसील शहपुरा लिखा हुआ है सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी, मुखबिर के बताये हुलिये की कार खडी दिखी घेराबंदी कर कार से शराब निकालकर बेचे रहे युवक को पकडा, एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आकाश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी खैरी बताया, कार की तलाशी लेने पर कार मे 32 पाव देशी शराब  एवं शराब बिक्री के 6 हजार रूपये रखे मिले जिसे मय कार के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना भेडाघाट में धारा 34,36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करायी गयी।
 

Created On :   25 Nov 2019 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story