शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी हत्या

कुंडम हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम संजारी में शनिवार की सुबह कक्षा 12वीं में पढऩे वाली 17 वर्षीय सुमन विश्वकर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मृतका से 3 वर्षों से प्रेमसंबंध थे। आरोपी प्रेमी शादीशुदा था यह जानते हुए मृतका उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी जिसके चलते आरोपी प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी प्रदीप शेंडे ने दी।
इस संबंध में बताया गया कि ग्राम संजारी में किशोरी की पत्थर से सिर कुचलकर व रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस अंधी हत्याकांड की जाँच के दौरान मृतका के पिता तितरालाल और माँ सावित्री के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने बताया कि मृतका सुमन बचपन से अपनी नानी के घर मनेरी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। करीब 1 माह पूर्व उसकी तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे नानी के घर से लेकर आए थे। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की एक सहेली है जिसके भाई से वह बात करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने बरेला के ग्राम महगवां डूंगा निवासी शुभमनाथ पिता द्वारकानाथ उम्र 25 वर्ष को पकड़ा तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा था। यह बात जानते हुए मृतका उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। घटना दिनांक की रात 12 बजे उसने अपने घर के पीछे मिलने के लिए बुलाया, वहाँ विवाद होने पर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के कपड़े, बाइक व मोबाइल आदि जब्त किए हैं। पत्रवार्ता में डीएसपी अपूर्वा किलेदार व टीआई प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

Created On :   11 Sept 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story