पन्ना में चमकी एक घरेलू महिला की किस्मत

The luck of a domestic lady shines in emerald
पन्ना में चमकी एक घरेलू महिला की किस्मत
पन्ना पन्ना में चमकी एक घरेलू महिला की किस्मत

डिजिटल डेस्क, पन्ना।  कहते है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। यहां कब किसकी किस्मत कब चमक जाए यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि पन्ना जिले को देश दुनिया मे हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है। यही कारण है कि पन्ना सहित आस-पास के जिलों से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते है। कुछ ऐसा ही आज एक घरेलू महिला चमेली रानी के साथ हुआ जब उसे खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला। जिसे देख महिला की खुशी का ठिकाना नही रहा और महिला रातोरात लखपति बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिला मुख्यालय से लगे एक छोटे से गांव इंटवाकला की रहने वाली यह महिला चमेली रानी है जो अब लखपति बन गई हैं।  उसे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान से मिला है। बतादें कि चमेली रानी के द्वारा हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पटी में हीरे की खदान लगाई थी कई महीनों की मेहनत के बाद आज महिला को खदान से चमचमाता हुआ 2.08 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। महिला के द्वारा अपने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर इस हीरे को जमा किया वही महिला के पति अरविंद सिंह का कहना है कि हीरे की  नीलामी से मिलने वाले पैसों से अब वह पन्ना में जमीन खरीद कर अपना सपनो का घर बनाएंगे। वही हीरा पारखी की माने तो यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है। हीरे की अनुमानित कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस हीरे को आगामी हीरो की नीलामी में रखा जाएगा।

Created On :   25 May 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story