हत्याकांड के मुख्य गवाह की एक्सीडेंट में मौत

The main witness of the murder case died in an accident
हत्याकांड के मुख्य गवाह की एक्सीडेंट में मौत
कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की हत्या का था मुख्य गवाह हत्याकांड के मुख्य गवाह की एक्सीडेंट में मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनवरी 2017 में चेरीताल मेन रोड पर कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी हत्या के मुख्य गवाह नद्दू उर्फ नदीम की बीती रात एक्सीडेंट में मौत हो गई। मझौली-जबलपुर मार्ग पर हुए इस हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं, जिसमें हत्या का संदेह भी जताया जा रहा है। हालाँकि पुलिस का कहना है कि नद्दू उर्फ नदीम सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली में पीछे से जाकर टकराया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। इसलिए यह मामला एक्सीडेंट का ही है।
मझौली पुलिस ने बताया कि गोहलपुर निवासी 33 वर्षीय नद्दू उर्फ नदीम रविवार को िनजी काम के सिलसिले में मझौली गया था। जहाँ से रात करीब 9 बजे वह अपनी बाइक से जबलपुर लौट रहा था। मझौली मेन रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली में नदीम की बाइक पीछे से टकराई जिसके कारण वह उछलकर नीचे िगर गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस 108 बुलाकर नदीम को अस्पताल िभजवाया। जहाँ उसे मृत घोषित कर िदया गया। मृतक के पास िमले मोबाइल और आईडी से उसकी िशनाख्त करके परिजनों को सूचना दी गई। नदीम के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले पुलिस ने बताया कि मृतक नद्दू उर्फ नदीम गोहलपुर क्षेत्र का शातिर बदमाश था, जिसके खिलाफ शहर के िवभिन्न थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
खड़ी ट्रॉली से बाइक टकराने के कारण नदीम की मौत हुई है। घटनाक्रम के कई चश्मदीद हैं, जिन्होंने इस एक्सीडेंट की पुष्टि भी की है। इसलिए इसमें हत्या का कोई संदेह नहीं है।
-शिवेश सिंह बघेल, एएसपी ग्रामीण

 

Created On :   3 Jan 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story