फोरलेन सड़क पर घंटे भर तक आराम फरमाता रहा नर बाघ

The male tiger kept resting for phor len on the road
फोरलेन सड़क पर घंटे भर तक आराम फरमाता रहा नर बाघ
फोरलेन सड़क पर घंटे भर तक आराम फरमाता रहा नर बाघ

 डिजिटल डेस्क सिवनी । यहां नेशनल हाअवे -7 पर रुखड के पास बीच सड़क पर एक वयस्क बाघ आ गया और लगभग एक घटे तक सड़क पर ही बैठा रहा । जानकारों के अनुसार  पेंच नेशनल पार्क से सटे जंगल से यह बाघ भटक कर यहां आ गया। देर रात यह फोरलेन के रुखड़ बफर जोन से निकलकर फ्लाईओवर पर जाकर बैठ गया था । करीब 1 घंटे तक यहनर बाघ फोरलेन सड़क पर आराम फरमाता रहा इस बीच गश्ती कर रहे पुलिस और पेंच रुखड़ बफर जोन के फारेस्ट कर्मचारी स्थल पर पहुंच गए । फॉरेस्ट और पुलिस कर्मचारियों के वाहनों के सामने भी यह बाघ उत्तेजित होकर बैठा रहा । वन अमला इसके शांत होने का इंतजार करता रहा फिर जब वह शांत हुआ तो उसे जंगल की तरफ हांक दिया गया । आश्चर्य की बात यह थी कि फारेस्ट की गाड़ी नजदीक पहुंचने के बाद भी यह बाघ सड़क से नहीं हटा था। बताया गया है कि पेंच नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाले फोरलेन में दूधिया तालाब बंजारी मंदिर के पास से यह भटका हुआ बाघ नए बन रहेफोरलेन के फ्लाईओवर में चढ़ गया था। 
 अंडर पास बनने से फोरलेन पर यातायात बंद है 
30 मई से फोरलेन पर आवागमन रोक दिया गया है इस क्षेत्र में कुरई घाटी के कुछ भाग पर एनीमल अंडर पास का निर्माण जारी है। इस फोरलेन सड़क में कई स्थानों पर अभी काम बाकी है ।
 

Created On :   14 July 2020 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story