सौदागर के पास मिली साढ़े 7 लाख की स्मैक

The merchant got a smack of seven and a half million
सौदागर के पास मिली साढ़े 7 लाख की स्मैक
सौदागर के पास मिली साढ़े 7 लाख की स्मैक

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड पर माल गोदाम के पास स्मैक के सौदागर को पकड़कर उसके पास से करीब 75 ग्राम स्मैक जब्त की है। पकड़ी गयी स्मैक का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य साढ़े 7 लाख रुपये बताया जा रहा है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। इस अवसर पर सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज भी मौजूद थे। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालगोदाम के पास डीआरएम कार्यालय रोड पर बुद्धू  उर्फ राजेंद्र साहू निवासी करिया पाथर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए सिविल लाइन टीआई शफीक खान के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाने के स्टाफ ने घेराबंदी की। घेराबंदी देखकर तस्कर ने दौड़ लगा दी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी लेते हुए उसके पास से स्मैक की पुडिय़ा बरामद की जिसमें करीब 75 ग्राम स्मैक रखी हुई थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर स्मैक की खेप कहाँ से आई इसका पता लगाया जा रहा है। 
अब तक 19 मामले दर्ज हुए 
इस दौरान बताया गया कि विगत 1 जून से चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अब तक मादक पदार्थ के 19 मामलों में 26 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनके पास से 91 किलो गाँजा व 148 ग्राम स्मैक कुल कीमत करीब 21 लाख का माल जब्त किया गया है।
 

Created On :   18 Aug 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story