खेलने को मोबाइल नहीं दिया तो नाबालिग भाई ने हंसिया से रेत दिया था बहिन का गला - मौत

The minor brother sanded his sisters throat with a sickle if he did not give a mobile to play
खेलने को मोबाइल नहीं दिया तो नाबालिग भाई ने हंसिया से रेत दिया था बहिन का गला - मौत
खेलने को मोबाइल नहीं दिया तो नाबालिग भाई ने हंसिया से रेत दिया था बहिन का गला - मौत

डिजिटल डेस्क  कटनी । बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में बुधवार को हुई किशोरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है। इसमामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, महज मोबाइल के लिए 13 वर्षीय भाई ने अपनी बहिन को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मई को सूचना मिली कि पूनम चक्रवर्ती का उसके घर में ही शव पड़ा हुआ।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही थी। क्योंकि लडक़ी के गले में धारदार हथियार से कटा होना मिला है । जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने धारा 302 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
   पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के अनुसार पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतिका के नाबालिग भाई से पूछताछ शुरू की, पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने सवालों की झड़ी लगाई तो उसने सारा घटनाक्रम बयां कर दिया। मृतिका के भाई ने पुलिस को बताया कि बहिन पूनम से गेम खेलने के लिए उसने मोबाईल फोन मांगा था। फोन नहीं देने पर उसने पूनम के सिर में फावड़ा का बेंट मारा और धारदार हंसिये से गला काट दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। नाबालिग बालक के कथनों के आधार पर घटना में फावड़ा की लकड़ी एवं हंसिया जब्त कर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर एसपी ने बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, एसआई महेन्द्र बेन, प्रधान आरक्षक रघुबीर सिंह, आरक्षक सत्येन्द्र, आशीष,  बकील यादव, अभय यादव को को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
 

Created On :   22 May 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story