बदमाश ने महिला और उसकी बच्ची को अगवा किया -पति के साथ पहुँची थाने 

The miscreant abducted the woman and her baby girl - reached the police station with the father
बदमाश ने महिला और उसकी बच्ची को अगवा किया -पति के साथ पहुँची थाने 
बदमाश ने महिला और उसकी बच्ची को अगवा किया -पति के साथ पहुँची थाने 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत  रात 3 बजे एक बदमाश ने घर में घुसकर उसे व उसकी दुधमुही 2 साल की बेटी को अगवा कर लिया था। उसने महिला को बेहोश किया और अपने साथ भगाकर कटनी ले गया। महिला किसी तरह बदमाश के चंगुल से आजाद हुई और घर पहुँचकर पति को घटना से अवगत कराते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
अगवा कर ले गया था कटनी
सूत्रों के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय आटो चालक ने 7 सितम्बर को थाने में पत्नी और बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जाँच के दौरान पति के साथ थाने पहुँची महिला ने बताया कि घटना दिनांक को रात 3 बजे दुर्गेश मराठा उसके घर आया और दरवाजे पर लात मारी जिससे दरवाजा खुल गया। उसके बाद उसने घर के अंदर आकर महिला से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे बेहोश किया और अपने साथ कटनी ले गया और एक कमरे में रखे हुए था। 22 सितम्बर को मौका पाकर महिला वहाँ से भागी और ट्रेन में बैठकर अपने घर पहुँची और पति को पूरी घटना से अवगत कराया। रिपोर्ट पर धारा 456, 363, 366, 344 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Created On :   25 Sept 2019 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story