- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश ने शासकीय जमीन पर कब्जा करके...
बदमाश ने शासकीय जमीन पर कब्जा करके बना लिया था मकान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश ने भानतलैया सती चौक के पास शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान तान दिया था। जानकारी लगने पर पुलिस व ननि प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया। उक्त जमीन की कीमत 3 लाख रुपए व उस पर किया गया निर्माण 1 लाख रुपए कीमत का आँका जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भू-माफिया, कालाबाजार सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशत किया गया था। इसी कड़ी में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना लगी कि हनुमानताल भानतलैया के पास रहने वाले कल्लू उर्फ हिमांशु कोरी उम्र 38 वर्ष के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, चोरी, जुआ एक्ट के करीब 32 मामले दर्ज हैं। उसके द्वारा सती चौक पर शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से कमरों का निर्माण कार्य करा लिया गया है। इस जानकारी के आधार पर एसपी के निर्देश पर हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी, ननि जोन प्रभारी महेंद्र उईके एवं अतिक्रमण दस्ते ने अवैध कब्जे को जमींदोज कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।
Created On :   24 Dec 2022 10:50 PM IST