दिन-दहाड़े 1.10 लाख समेत बदमाशों ने चुराई 13 लाख की कार 

दिन-दहाड़े 1.10 लाख समेत बदमाशों ने चुराई 13 लाख की कार 
पुलिस की घेराबंदी से बचने गाड़ी छोड़कर हुए चपंत दिन-दहाड़े 1.10 लाख समेत बदमाशों ने चुराई 13 लाख की कार 

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बदखर में दिन-दहाड़े सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश 1 लाख नकदी समेत लग्जरी कार ले उडे, जिसकी सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने 8 घंटे के अंदर गाड़ी बरामद कर ली, मगर चोर हाथ नहीं आए। पुलिस ने बताया कि कुआं निवासी अजय कुमार पांडेय पुत्र दिनेश कुमार पांडेय अपने परिवार के साथ कई सालों से बदखर में घर बनाकर रहते हैं। सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे वह घर में ताला लगाकर गांव चले गए। तब अज्ञात चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बाउंड्री के गेट समेत घर के दो कमरों के ताले तोड़कर अंदर घुस गए और तलाशी लेते हुए लैपटॉप के बैग में रखे 1 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। चोरों के हाथ में कार क्रमांक एमपी 19 सीसी-3178 की चाबी भी लग गई, लिहाजा भागते समय गाड़ी भी ले गए, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख थी। उक्त कार का रजिस्ट्रेशन सुजीत कुमार पांडेय के नाम पर है। 

तलाश कर रही थीं पुलिस की 5 टीमें-

तकरीबन 12 बजे अजय पांडेय के बड़े भाई दिलीप पांडेय बदखर आए, तब चोरी की बात पता चली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया, जिस पर 5 टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई और रीवा पुलिस की मदद से भी घेराबंदी कराई गई। लगभग 8 घंटे की खोजबीन के बाद मुखबिर से खबर मिली कि सफेद रंग की कार सेमरिया होते हुए रीवा की तरफ गई है, लिहाजा बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह उसी रास्ते पर आगे बढे तो डुडहा के पास सड़क किनारे उक्त कार लावारिश हालत में खड़ी मिली। चोर पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए गेट लॉक कर भाग गए थे। इतना ही नहीं चकमा देने के लिए नम्बर प्लेट भी निकाल दी थी। बताया गया है कि शिकायतकर्ता के भाई ने घटना के बाद सड़क पर कार दिखते ही कुछ दूर तक पीछा भी किया था।
 

Created On :   1 Jun 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story