पता पूछने के बहाने आंख में स्प्रे डालकर बदमाशों ने युवक की बाइक और नकदी लूट ली

The miscreants robbed the youths bike and cash by spraying in the eye on the pretext of asking for the address.
पता पूछने के बहाने आंख में स्प्रे डालकर बदमाशों ने युवक की बाइक और नकदी लूट ली
पता पूछने के बहाने आंख में स्प्रे डालकर बदमाशों ने युवक की बाइक और नकदी लूट ली

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पॉवर हाउस चौक के पास 2 बदमाशों ने पता पूछने के बहाने युवक की आंखों में स्प्रे डालकर बाइक और नकदी लूट ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एमपीईबी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संतोष कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय बिहारीलाल दुबे 39 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर, मंगलवार रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे नईबस्ती से लौटकर अपने दोस्त को पॉवर हाउस चौक पर उतारने के बाद जैसे ही आगे बढऩे लगे, तभी 2 लड़कों ने पता पूछने के बहाने रोक लिया, बातों-बातों में एक युवक ने आंख में कोई स्प्रे मार दिया, जिससे आंखों में जलन होने लगी। इससे पहले कि संतोष संभल पाते बदमाशों ने झूमा-झटकी कर जेब से 20 हजार रुपए और बाइक छीन ली और चंपत हो गए। कुछ समय बाद जब आंखों की जलन कम हुई तो पीडि़त ने दोस्त को फोन कर बुलाया और घर चले गए।
सुबह थाने में की शिकायत 
पीडि़त संतोष कुमार ने बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत की तो पुलिस जांच में जुट गई। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। एक टीम ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो साइबर सेल को भी जांच में शामिल कर लिया गया। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

Created On :   10 Jun 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story