12 बोर की बंदूक और कारतूस के साथ बदमाश हुए गिरफ्तार।

The miscreants were arrested with 12 bore gun and cartridges.
12 बोर की बंदूक और कारतूस के साथ बदमाश हुए गिरफ्तार।
सतना 12 बोर की बंदूक और कारतूस के साथ बदमाश हुए गिरफ्तार।

डिजिटल डेस्क, सतना। धारकुंडी पुलिस ने गैर लाइसेंसी बंदूक लेकर आतंक फैला रहे आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि सोमवार सुबह अमिरती मोड़ पर एक व्यक्ति 12 बोर की डबल बैरल बंदूक दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर जब टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो बदमाश बांका जंगल की तरफ भागने लगा, लिहाजा पीछा कर पकड़ लिया गया। उसकी पहचान सोनू उर्फ अरूण वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा 21 वर्ष, निवासी अमिरती के रूप में करते हुए बंदूक जब्त कर जांच की गई तो दाहिने चेम्बर में एक कारतूस लोड मिला, लेकिन आरोपी बंदूक का वैध लाइसेंस नहीं प्रस्तुत कर पाया, जिस पर आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

मुंबई पुलिस को भी है तलाश-

आरोपी सोनू को इससे पहले कोलगवां पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, वहीं मझगवां थाने में भी चोरी के 2 अपराध दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश को जेवर चोरी के एक मामले में मुंबई पुलिस तलाश कर रही है। पांच माह पूर्व एक टीम यहां आई भी थी, लेकिन तब वह हाथ नहीं आया था। पूछताछ में बदमाश ने उक्त बंदूक और कारतूस दो वर्ष पहले लुटनी जंगल से लावाशि हालत में मिलने का खुलासा किया। यह इलाका मारे जा चुके डकैत बबुली कोल और लवलेश का गढ़ रहा है, ऐसे में पूरी संभावना है कि इसी गिरोह के सदस्य ने बंदूक छिपाई होगी, मगर बाद में निकाल नहीं पाया।
 

Created On :   26 April 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story