- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिकायत किए जाने से खफा थे आरोपी ,...
शिकायत किए जाने से खफा थे आरोपी , योजना बनाकर की घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना तिलवारा अंतर्गत पिछली रात एक माफिया के गुर्गो ने एक युवक को घेरकार मारा उसने भागने का प्रयास किया तो डम्पर बेककर उसके ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देर रात चूल्हा गोलाई नारायणपुर में झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है । मेडिकल कॉलेज पहुंची तिलवारा पुलिस को ललित कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी नारायणपुर ने बताया कि पिछली शाम लगभग 4 बजे सुनील पन्द्रो एवं सुनील के साथ रहने वाला मम्मा उसे शक्ति ढाबा के पहले यादव की दुकान के पास मिले और बोले कि पुलिस में शिकायत करते हो और गाली गलौज करते हुये दोनेां लोग मारने को दौड़े तो वह अपनी मोटर सायकल वहीं पर छोड़कर भाग गया । रात लगभग 9-30 बजे वह अपने मोटर सायकल लेकर अपने परिवार के लेाग सचिन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा , मोहन पटैल, सुजीत कुशवाहा विपिन कुशवाहा के साथ 3 मोटर सायकलों से घर नारायणपुर जा रहा था तभी अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 1066 को अपने घर के पास रोड पर हाईवे तरफ मुुंह करके खड़ा किया था जब हम सभी लोग तीनेां मोटर सायकल से नारायणपुर मोड़ पहुचे तो हमें देख कर अन्नी पन्द्रो ने अपना डंफर स्टार्ट कर लिया तथा राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो, सुनील पंन्द्रो एवं उनके साथ रहने वाला मम्मा हाथ में डंडा लेकर आ गए जिन्हें देखकर हम लोगों ने अपनी मोटर सायकल किनारे खड़ी कर दी, सबसे आगे शिवम एवं विपिन मोटर सायकल में थे । राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो , सुनील पन्द्रो, मम्मा ने अन्नी पन्द्रों केा चिल्लाकर बोले कि यह लोग साले बहुत शिकायत करते हैं इनके ऊपर डम्फर चढ़ा देा और मार डालो तो अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 1066 तेजी से चलाकर हमारी तरफ लाया और जान से मारने की नियत से डम्फर हमारे ऊपर चढ़ाने लगा । हम लोग भागे तो आगे खड़े शिवम की मोटर सायकल में अन्नी पन्द्रो डम्फर से कट मारते हुए आगे निकल गया हम लोग मोटर सायकल से उतरकर किनारे तरफ भागने का प्रयास किया, शिवम कुशवाहा गिर गया तो वह एवं सचिन मिलकर शिवम को उठाने लगे तभी अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर रिवर्स कर हम लोगों की हत्या करने की नियत से तेजी से चलाकर लाया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया जिससे शिवम को जांघ मे चोट आ गई । राजेश पन्द्रो , मिलन पन्द्रो, मम्मा, सुनील पन्द्रो, डंडा से विपिन को मारने लगे जिससे विपिन के पैर में चोट आ गई। शिवम को घायल अवस्था में विपिन एवं सचिन मेडिकल कॉलेज लेकर गये वह भी भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां शिवम को डाक्टर डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है । उसके चचरे भाई शिवम उम्र 46 वर्ष की अन्नी पन्द्रो, सुनील पन्द्रो, राजेश पन्द्रो, मिलन पन्द्रो, मम्मा ने मिलकर डम्फर चढ़ाकर हत्या कर दी है तथा विपिन को मारपीट कर चोट पहुचाये हैं।
Created On :   10 Aug 2021 1:42 PM IST