- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्तों का कत्ल - सुपारी देकर कराई...
रिश्तों का कत्ल - सुपारी देकर कराई थी पिता की हत्या -आरोपी बेटे की पत्नी पर रखता था बुरी नजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपने ही बेटे की पत्नी पर गलत नजर रखने वाले पिता को उसके बेटे ने सुपारी देकर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को जंगल में ले जाकर जला दिया । पुलिस ने अधजली लाश बरामद की थी और दो ही दिन में इस अंधी हत्या का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
यह है मामला
बरगी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मढ़ गोरखपुर के जंगल में विगत 28 मार्च को एक अधजली लाश बरामद की गयी थी। लाश को हत्या करने के बाद जंगल में फेंका गया था। लाश बरामद होने के बाद पुलिस मृतक की पतासाजी में जुटी थी। इस बीच मृतक की पहचान सिवनी घंसौर के ग्राम बम्हनौदा निवासी शैल कुमार पटैल उम्र 50 वर्ष के रूप में की गयी है। उधर पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि जंगल में अधजली लाश बरामद होने के बाद से पुलिस आसपास के जिलों में मृतक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी थी। इस बीच घंसौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बरगी पुलिस द्वारा घंसौर थाने में संपर्क किए गया उसके बाद पति की गुमशुदगी दर्ज कराने वाली महिला रम्मो बाई पटैल ने शव की शिनाख्त अपने लापता पति के रूप में की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पूछताछ पर मृतक की पत्नि श्रीमति रम्मू बाई पटेल उम्र 45 वर्ष एवं चचेरे भाई जोधसिंह पटेल उम्र 70 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी ने बताया कि दिनाँक 26.03.2021 को गाँव के आयुष शर्मा उर्फ छोटू तथा मनोज उर्फ पंडा बैगा शैल कुमार को अपने साथ मोटर साइकल मे बैठाकर ले गये थे, जिसके बाद शैल कुमार घर वापस नहीं लौटा। आयुष शर्मा उर्फ छुटकू उम्र 19 वर्ष एवं मनोज उर्फ पण्डा बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरोदा माल थाना घंसौर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सधन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि मृतक शैल कुमार अपने बेटे प्रमोद पटेल की पत्नि पर गलत निगाह रखता था एवं छेडछाड करता था, यह बात जब पत्नि के द्वारा प्रमोद पटेल को बतायी गयी तो प्रमोद पटेल ने गॉव के अपने दोस्त राहुल नेमा एवं राहुल नेमा के ड्राईवर राहुल यादव से पिता को ठिकाने लगाने हेतु 50 हजार रूपये की बात की तथा 15 हजार रूपये एडवांस देते हुये शेष रूपये बाद मे देने हेतु कहा। जिस पर राहुल नेमा एवं राुहल यादव ने गॉव के ही आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा से चर्चा की तथा योजना के मुताबिक आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा शाम लगभग 7 बजे शैलकुमार पटेल को अपनी मोटर सायकिल में गांजा पिलाने का कहकर बैठाकर घंसौर तिराहा पहुंचे जहॉ योजना के मुताबिक राहुल नेमा अपनी कार लेकर अपने ड्राईवर राहुल यादव के साथ मिला, आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा ने मोटर सायकिल घंसौर तिराहे पर ही छोड दी तथा शैलकुमार पटेल को कार मे बैठाकर सभी कार में बैठ गये, कार के अंदर ही शैल कुमार पटेल के साथ हाथ घूसों से मारपीट किये तथा रस्सी से गला घोंटकर शैल कुमार पटेल की हत्या कर गढ गोरखपुर रोड किनारे जंगल में ले जाकर शव को डाल दिये तथा आसपास की सूखी हुई पत्तियॉ बटोर कर शव को जलाते हुये भाग गये।
Created On :   2 April 2021 3:24 PM IST