भांजे ने की मामा की हत्या, फरार आरोपी भांजे की तलाश

भांजे ने की मामा की हत्या, फरार आरोपी भांजे की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  थाना कैंट में  पिछली रात में  सोनू अहिरवार उसी के भांजे हनी द्वारा चाकू मार कर घायल कर देने पर सोनू अहिरवार को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था ।विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल दिनेश उर्फ सोनू अहिरवार उम्र 38 वर्ष केा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया  गया है। मेडिकल कॉलेज पहुची पुलिस को अमावस अहिरवार उम्र 78 वर्ष निवासी शीला टाकीज के पास कर्वधा हाउस केण्ट ने बताया कि वह रेल्वे से रिटायर्ड कर्मचारी है दिनंाक 28-6-21 की रात लगभग 11 बजे वह अपने घर पर था कि उसी समय उसकी बेटी मीरा जैसवार का लड़का हनी जैसवार घर आया और उसके बेटे दिनेश उर्फ सोनू से दिनेश पत्नी सानिया को लेकर कुछ कहा सुनी होने लगी, तो उसकी पत्नी ने दोनेां केा समझाने का प्रयास किया, उसी बीच हनी ने अचानक जेब से चाकू निकालकर उसके बेटे दिनेश उर्फ सोनू पर हमला कर मुंह तथा गर्दन व होठ में चोट पहुंचा दी तथा हनी वहां से भाग गया, वह अपनी पत्नी के साथ सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से बेटे सोनू को विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचा जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने पर घायल बेटे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा जहॉ डाक्टर ने परीक्षण उपरांत उसके बेेटे सोनू उर्फ दिनेश अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। प्रारम्भिक पूछताछ पर पाया गया कि मृतक दिनेश शक करता था कि उसकी पत्नि से भांजे हनी के सम्बंध है। पंचानामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी भांजे हनी जैसवार के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Created On :   29 Jun 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story