नई ट्रेन, नई कमान - बेटी ने दौड़ाई चांदाफोर्ट एक्सप्रेस निभाया टीसी का भी रोल, खिल उठे यात्रियों के चेहरे

The new train, the new command - the daughter played the Chandafort Express, also played the role of TC
नई ट्रेन, नई कमान - बेटी ने दौड़ाई चांदाफोर्ट एक्सप्रेस निभाया टीसी का भी रोल, खिल उठे यात्रियों के चेहरे
नई ट्रेन, नई कमान - बेटी ने दौड़ाई चांदाफोर्ट एक्सप्रेस निभाया टीसी का भी रोल, खिल उठे यात्रियों के चेहरे

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । महिला दिवस पर एक नए सफर की शुरूआत हुई, जबलपुर से चांदाफोर्ट..। इस बड़ी सौगात की इससे भी बड़ी खासियत यह रही कि ट्रेन को महिलाओं की टीम लेकर आगे बढ़ी। इंजन को रफ्तार देने और टिकट चैकिंग से लेकर एक-एक काम की जिम्मेदारी लेडीज स्टाफ के मजबूत कंधों पर रही। महिलाओं के प्रति सम्मान देने की इस परंपरा में जबलपुर के 187 मुसाफिर साक्षी बने। जबलपुर से चांदाफोर्ट के लिए सोमवार को नई ट्रेन चलाई गई, जिसे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जबलपुर स्टेशन से रवाना की गई तो उसे फूलों से सजाया गया था। यात्रियों के चेहरे में अलग ही खुशी दिखी। हालाँकि मदन महल से ट्रेन में महिलाओं की टीम के बदले दूसरा स्टाफ चढ़ा। 
सांसद सिंह ने कहा- विकास के द्वार खुले
वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आज का दिन जबलपुर के लिए उसके विकास के नए मार्ग प्रशस्त करने वाला रहा है। पुराने गोंडवाना राज्य का एक सिरा जब जबलपुर तो दूसरा बल्लारशाह के पास चांदाफोर्ट ही था। यह ट्रेन नैनपुर- गोंदिया होते हुए आगे बढ़ेगी और जिस रास्ते से भी गुजरेगी वहाँ विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस समारोह से मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी जुड़े रहे। 
12 घंटे में तय होगा 477 किमी का सफर
इस नई ट्रेन की शुरूआत को लेकर जहाँ जबलपुर के यात्री भारी खुशी जाहिर कर रहे थे वहीं दूसरी खास बात यह है कि यह ट्रेन जबलपुर से 477 किलोमीटर का सफर 12 घंटे में तय करके उसी दिन वापस आ जाएगी। इस ट्रेन के लिए लम्बे समय से जरूरत महशूश की जा रही थी। चांदाफोर्ट एक्सप्रेस की शुरूआत होने से महाकोशल की कनेक्टिविटी में अहम इजाफा हो रहा है।
 

Created On :   9 March 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story