एक ही फंदे में झूलकर नवदंपति ने खुदकुशी - डेढ माह पहले हुई थी शादी

The newly married couple committed suicide by hanging in the same noose
एक ही फंदे में झूलकर नवदंपति ने खुदकुशी - डेढ माह पहले हुई थी शादी
एक ही फंदे में झूलकर नवदंपति ने खुदकुशी - डेढ माह पहले हुई थी शादी

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के ताला थाना अंतर्गत आमिन गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक नवदंपति ने नायलॉन की रस्सी के एक ही फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रीवा के गोविंदगढ़ में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी की मौत के सभी पहलुओं की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। तमाम तलाश के बाद भी पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। 
 डेढ माह पहले हुई थी शादी:-----
ताला थाना इलाके के आमिन गांव निवासी 27 वर्षीय शिब्बू साहू पिता स्व.भगवानदीन पेशे से ट्रक ड्राइवर था। उसका विवाह डेढ़ माह पहले गांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित सिधौल गांव की 24 वर्षीया प्रीति साहू के साथ हुआ था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को रात 9 बजे मृतक की मां, बड़ी बहन नीता और पत्नी प्रीति ने मिलकर भोजन किया और सभी सोने के लिए अपने अपने कमरों में चले गए। मंगलवार को सुबह साढ़े 6 बजे जब बड़ी बहन नीता ने भाई के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं हुई। दरवाजा कई बार पीटने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों ने खिड़की पर लगे पर्दे को हटाया। सभी दंग रह गए। शिब्बू साहू और उसकी पत्नी के शव बेड के ऊपर सीलिंग फैन में बंधी नायलान की रस्सी के एक ही फंदे से झूल रहे थे।
पुलिस ने तुड़वाया दरवाजा :----
परिजनों ने मुंकुदपुर पुलिस चौकी को खबर दी। चौकी प्रभारी और  एएसआई अरुण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।डीएसपी हेड क्वार्टर प्रभा किरण किरो और नायब तहसीलदार के अलावा रीवा से पुलिस के वैज्ञानिक अधिकारी डा.आरपी शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस की ने दरवाजा तुड़वा कर दोनों लाशें नीचे उतरवाईं। पति-पत्नी के शव पोस्टमार्टम के लिए आमिन से 
डेढ़ किलोमीटर दूर रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल भेजे गए। मृतक शिब्बू साहू के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मां बुुजुर्ग है। छोटा भाई मानसिक रुप से विक्षिप्त है।


 

Created On :   16 Jun 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story